लखनऊ: निःशुल्क डायलिसिस की होगी शुरुआत, 26 सितंबर को जुटेंगे कवि

प्रधान निदेशक रक्षा संपदा मध्य कमान भावना सिंह ने दी जानकारी

लखनऊ: निःशुल्क डायलिसिस की होगी शुरुआत, 26 सितंबर को जुटेंगे कवि

लखनऊ, अमृत विचार। देश की रक्षा को तत्पर रहने वाले सैन्य अधिकारी आमजन की सेवा को भी कदमताल कर रहे हैं। इस कदमताल का लक्ष्य न केवल छावनी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को अंजाम तक पहुंचाना है बल्कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी रहने का है। इस मिशन की कमान संभाली है प्रधान निदेशक रक्षा संपदा मध्य कमान भावना सिंह ने। भावना सिंह ड्यूटी के साथ-साथ अपने लंबे अनुभव और भावनाओं दोनों को आमजन की सेवा में समर्पित करने की मंशा रखतीं हैं।

उन्होंने मंगलवार को डिफेंस स्टेट ऑफिस स्थित अपने कक्ष में बताया कि, किडनी मरीजों में डायलिसिस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए हम 26 सितंबर को नि:शुल्क डायलिसिस केंद्र की शुरुआत रक्षा सम्पदा मध्य कमान निदेशालय लखनऊ में करने जा रहे हैं। उसी दिन राजभाषा सम्मेलन राष्ट्रवाणी का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान एक कवि सम्मेलन करने की योजना है जिसमें ख्यातिप्राप्त कवियों को आमंत्रित किया गया है।

इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधान निदेशालय रक्षा संपदा मध्य कमान और इसके क्षेत्र अंतर्गत छावनी परिषद एवं रक्षा संपदा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना है। भावना सिंह के मुताबिक, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानिदेशक रक्षा संपदा रक्षा मंत्रालय जीएस राजेश्वरन होंगे। प्रसिद्ध साहित्यकार शिव मूर्ति विशिष्ट वक्ता के होंगे जो वर्तमान स्वरूप एवं भविष्य पर व्याख्यान देंगे। कवियों में डॉ. विष्णु सक्सेना, दिनेश रघुवंशी, गजेंद्र प्रियांशु, सर्वेश अस्थाना, डॉ. प्रवीण शुक्ला, पंकज प्रसून, डॉ. सोनरूपा आदि शामिल हैं।

प्रधान निदेशक रक्षा संपदा मध्य कमान से हुई बातचीत के दौरान निदेशक राजभाषा डॉ. तीर्थ नारायण यादव, मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद अभिषेक राठौर, राजभाषा अधिकारी वी. अजय कुमार और अध्यक्ष सदर व्यापार मंडल सतबीर सिंह राजू भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- रामपुर के शाही परिवार की रिश्तेदार हैं US आर्मी की कैप्टन सायमा दुर्रानी, बोलीं-अमेरिका और भारत मित्रता हमारा एकमात्र लक्ष्य