बरेली: जिला अस्पताल में बच्ची को जन्म देने के पांच दिन बाद महिला की मौत
On
बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में 5 दिन पहले भर्ती हुई मरीज की कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई। स्टाफ के मुताबिक महिला मरीज मीरगंज के कपूरपुर की रहने वाली थी। पति नरोत्तम ने प्रसव पीड़ा होने पर बीती 19 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। 19 की शाम को ही महिला ने बेटी को जन्म दिया। प्रसव के बाद मरीज को पोस्टोपेरेटिव वार्ड में शिफ्ट किया गया लेकिन अगले दिन सुबह मरीज की हालत बिगड़ी और महिला की मौत हो गयी।