कासगंज: बाइक पर तमंचा लहराते समय चली गोली...छह वर्षीय बच्ची के हाथ में लगी, अस्पताल में भर्ती, आरोपी पर FIR दर्ज

कासगंज: बाइक पर तमंचा लहराते समय चली गोली...छह वर्षीय बच्ची के हाथ में लगी, अस्पताल में भर्ती, आरोपी पर FIR दर्ज

सहावर, अमृत विचार। सहावर थाना क्षेत्र के एक गांव में बाइक पर हाथ में तमंचा लेकर लहराना मंहगा पड़ गया। तमंचे से चली गोली दरवाजे पर खड़ी छह वर्षीय बच्ची के हाथ में लग गई। घायल बच्ची को परिजन सहावर सीएचसी पर लेकर पहुंचे। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों ने बाइक सवार युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

सहावर थाना क्षेत्र के गांव गुडगुडी निवासी राजेंद्र की छह वर्षीय पुत्री रिया अपने दरवाजे पर खड़ी थी। गांव का ही युवक अजय कुमार पुत्र सन्नाम सिंह गली में हाथ में तमंचा लहराते  हुए तेज बाइक चला रहा था। लोगों ने तेज बाइक चलाने और तमंचा लहराने की मना किया, तो गाली गलौज करने लगा। 

इसी बीच तमंचे से गोली चल गई। दरवाजे पर खड़ी रिया के हाथ में जा लगी। रिया खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। अजय बाइक लेकर भाग गया। परिजन घायल बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। युवक के खिलाफ तहरीर दी। घायल बच्ची को सहावर सीएचसी पर भर्ती कराया। 

जहां से उसे ज़िला अस्पताल के लिए भेजा गया है। जहां उसका उपचार जारी है। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया गुडगुडी गांव बाइक से स्टंट करते समय तमंचे से फायर हो गया। गोली बच्ची के हाथ में लगी है। उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं। परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: अर्द्धनग्न युवक का रामपुर रोड पर हंगामा; राहगीरों पर बरसाए पत्थर, बमुश्किल आया काबू में

 

ताजा समाचार

Lucknow University: सुभाष हॉस्टल में छात्रों ने किया जमकर हंगामा, असिस्टेंट प्रवोस्ट पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो
कासगंज: बाइक पर तमंचा लहराते समय चली गोली...छह वर्षीय बच्ची के हाथ में लगी, अस्पताल में भर्ती, आरोपी पर FIR दर्ज
हल्द्वानी: अर्द्धनग्न युवक का रामपुर रोड पर हंगामा; राहगीरों पर बरसाए पत्थर, बमुश्किल आया काबू में
हल्द्वानी: मुकेश बोरा ने दिल्ली में डाला डेरा, मुश्किल में मददगार अधिकारी, रडार पर दुग्ध संघ और यूसीडीएफ के अधिकारी
संभल: पुलिस ने किया खुलासा: सगे भाइयों ने मामा संग मिलकर की थी छात्रा की हत्या, मां भी थी शामिल, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद: हैलो मैं कोतवाल बोल रहा हूं...4 घंटे हाउस अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने सुपरवाइजर से ठगे 2 लाख, जानिए पूरा मामला