Kannauj: किशोरी से दुष्कर्म मामला: नीलू व पीड़िता की बुआ की रिमांड पर फैसला कल, पुलिस करेगी आरोपियों से पूछताछ

Kannauj: किशोरी से दुष्कर्म मामला: नीलू व पीड़िता की बुआ की रिमांड पर फैसला कल, पुलिस करेगी आरोपियों से पूछताछ

कन्नौज, अमृत विचार। किशोरी से दुष्कर्म के मामले में फंसे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव व उनके छोटे भाई वीरपाल सिंह उर्फ नीलू यादव और पीड़िता की बुआ को रिमांड पर लेने की अर्जी पर सोमवार को कोर्ट में करीब दो घंटे बहस चली। हालांकि शाम तक फैसला नहीं आ सका। बताया गया है कि इस पर अदालत कल यानि मंगलवार को निर्णय देगी।

पुलिस की ओर से दुष्कर्म के मामले में सह आरोपी बनाए गए पूर्व ब्लॉक प्रमुख व सदर कोतवाली इलाके के गांव अडंगापुर निवासी नीलू यादव व कोतवाली तिर्वा क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी की बुआ को रिमांड पर लेने की अर्जी दाखिल कर रखी है। सोमवार को विशेष न्यायाधीश पाक्सो अलका यादव की अदालत में अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष ने अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किए। 

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता नवीन दुबे ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे सुनवाई शुरू हुई जो करीब दो घंटे तक चली। पुलिस ने आरोपी नीलू यादव व पीड़िता की बुआ को रिमांड पर लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। उसी पर बहस हुई है। पत्रावली बड़ी है उसे पढ़ने के लिए समय लगता है। इस वजह से मंगलवार को फैसला आएगा।

यह भी पढ़ें- Auraiya: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत; दिल्ली से आकर अचानक बिगड़ी थी तबियत...जांच में जुटी पुलिस

 

ताजा समाचार