Kanpur: ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जेल से बाहर आने के बाद से रहता था परेशान

Kanpur: ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जेल से बाहर आने के बाद से रहता था परेशान

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन पतारा के पास टाटा मोटर्स के पीछे रेल लाइन पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। परिजनों ने हत्या कर शव को रेलवे लाइन में फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घाटमपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत तरगांव गांव निवासी हरिओम मिश्रा उर्फ ओम हरि उम्र 27 वर्ष पुत्र रवि भूषण मिश्रा ने पतारा स्टेशन के कुछ दूरी पर टाटा मोटर्स के पीछे ट्रेन के आगे जाकर जान दे दी है। पिता रवि भूषण मिश्रा ने बताया कि मृतक युवक पांचवें नंबर का लड़का था। सूचना पर पहुंचे परिजनों में हरी ओम को देखकर कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

पुलिस ने बताया कि तहसील मिलने के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का आरोप है कि हरिओम मिश्रा को गांव के ही एक किशोरी के पिता के द्वारा उसे एक मुकदमे में फंसाया गया था। जिसमें हरिओम जेल जाकर जमानत पर बाहर था। जिससे आहत होकर युवक ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी या उसे मार कर रेलवे लाइन पर फेंका गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

ये भी पढ़ें- कानपुर में डेढ़ माह में तीन बार ट्रेन पलटाने की साजिश: जांच पे जांच, नतीजा सिफर...यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे

ताजा समाचार

बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर