हरदोई: पंद्रह दिन में दो बार बदमाशों ने शराब सेल्समैन को लूटा, दहशत 

हरदोई: पंद्रह दिन में दो बार बदमाशों ने शराब सेल्समैन को लूटा, दहशत 

शाहाबाद, हरदोई। कठमा और मिश्रीपुर के बीच में 15 दिन के अंदर एक शराब सेल्समैन को बेखौफ बदमाशों ने दो बार लूटा और उसकी पिटाई की है। घटना के बाद से दहशत व्याप्त है। शराब सेल्समैन का आरोप है कि उसे एक पुलिसकर्मी द्वारा पीटा भी गया। घायल सेल्समैन का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक जांच किया और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

शाहाबाद कोतवाली के ग्राम मिश्रीपुर निवासी धर्मपाल राठौर बीती रात्रि फतेहपुर गाजी से शराब की दुकान बंद करके अपने घर आ रहा था। वह जैसे ही कठमा और मिश्रीपुर गांव के बीच में पहुंचा तीन बदमाश झाड़ियों से निकल कर सामने आ गए और उसे रोक लिया। डर की वजह से धर्मपाल ने गाड़ी रोक दी। बदमाशों ने तमंचे की नोक पर धर्मपाल से साढ़े 12 सौ रुपए की नकदी छीन ली और झोले में रखी हुई उसकी सब्जी को फेंक दिया। धर्मपाल के अनुसार बदमाशों ने उसके एक थप्पड़ भी मारा, जिससे वह काफी सहम गया। उसने घर जाकर पूरी घटना परिजनों को बताई।

परिजन धर्मपाल को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहले घटना को मनगढ़ंत बताया उसके बाद उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। 7 सितंबर को कामेपुर और फतेहपुर गयंद के बीच में इसी सेल्समैन धर्मपाल को तीन बदमाशों ने झाड़ियां से निकलकर 33000 के नगदी और एक ओप्पो का मोबाइल छीन लिया था। जिसका शाहाबाद कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है और उस घटना से संबंधित दो लुटेरों को जेल भी भेजा जा चुका है। 15 दिन के अंदर धर्मपाल के साथ लूट की दूसरी घटना ने तहलका मचा दिया। इससे स्पष्ट होता है कि शाहाबाद क्षेत्र में बदमाश पूरी तरह से बेखौफ है।

यह भी पढ़ें: 22 सितंबर का इतिहास: आज है गुरु नानक जी की पुण्यतिथि

ताजा समाचार

बहराइच: बाइक में डीसीएम ने मारी ठोकर, युवक की मौत, मां और भतीजा घायल
औरैया में हुआ हादसा, चारों मृतकों के शव पहुंचे कानपुर, 16 कंधों पर उठी चार अर्थी...इलाके में उमड़ा आंसुओं का सैलाब, बेटे की फोटो लेकर बिलखता रहा पिता
महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर सरकारों की नीयत व नीति में अत्याधिक खोट तो नहीं?, बोलीं मायावती
IND vs BAN : रविचंद्रन अश्विन ने कहा - मैं गेंदबाज की तरह सोचता हूं, बल्लेबाजी मेरे लिए नैसर्गिक है 
Kanpur: ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जेल से बाहर आने के बाद से रहता था परेशान
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से पहले प्रयागराज की ऐतिहासिक धरोहर का नए कलेवर में होगा दीदार, जानिए क्या है प्लान