हरदोई में पकड़ा गया फर्जी लेखपाल, डीएम की मौजूदगी में कर रहा था फर्जीवाड़ा

हरदोई में पकड़ा गया फर्जी लेखपाल, डीएम की मौजूदगी में कर रहा था फर्जीवाड़ा

हरदोई, अमृत विचार। डीएम ने पैसे देने के बाद भी जाति प्रमाण पत्र न बनने की शिकायत की पड़ताल कराई तो पता चला कि जिस शख्स ने पैसे लेकर रिपोर्ट लगाई थी,वह लेखपाल नहीं है। गहराई में जाने पर पता चला कि रिपोर्ट लगाने वाला फर्जी लेखपाल था। जांच के बाद पुलिस ने फर्जी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, शुक्रवार को सदर तहसील में तहसील दिवस के दौरान डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी नीरज कुमार जादौन जन-सुनवाई कर रहे थे। उसी बीच एक महिला डीएम के पास पहुंची और उनसे शिकायत की। अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि उसने जाति प्रमाण पत्र के लिए लेखपाल को तीन सौ रुपये भी दिए लेकिन अभी तक उसका जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है। इस शिकायत पर डीएम ने पड़ताल कराई तो सामने आया कि जिस शख्स ने लेखपाल बन कर रिपोर्ट लगाई वह लेखपाल है ही नहीं। डीएम ने उस शख्स को बुला कर उससे पूछताछ की,पहले तो उसने अपना नाम नीरज निगम बताया,फिर उसके बाद नीरज कुमार बताया। फिर उसने खुद को एक टीवी चैनल का रिपोर्टर तक बता डाला,जिस पर डीएम ने डीआईओ से उसके बारे में पूछा तो उसकी बात झूठी निकली। सारी जानकारी करने के बाद पता चला कि नीरज कुमार इसी तरह से फ्राड करता घूमता था। इससे पहले वह प्रोबेशन अधिकारी के पास पहुंच कर खुद को सप्लाई इंस्पेक्टर भी बता चुका था। डीएम के आदेश पर पुलिस ने फर्जी लेखपाल को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: जघन्य हिंसा की शिकार पीड़िताओं पर सहायता राशि का मरहम

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी