हरदोई: 'दम लगा के हईशा', धक्कामार यूपी पुलिस!
सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है बेनीगंज पुलिस की धक्कामार गाड़ी का वीडियो
हरदोई, अमृत विचार। पुलिस की गाड़ी में लगाया जा रहा धक्का सबसे तेज़ होने का दावा करने वाली यूपी पुलिस को फिर गच्चा दे गया। मामला बेनीगंज कोतवाली का है। दरअसल थाने के एसएचओ को धरना-प्रदर्शन में जाना था, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद उनकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो दम लगा के हईशा कहते हुए धक्का लगाया जाने लगा। इस बीच किसी ने उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सबसे आगे सबसे तेज होने का दावा करने वाली यूपी पुलिस का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
हरदोई
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 10, 2024
'दम लगा के हईशा' धक्कामार यूपी पुलिस!
हरदोई पुलिस की गाड़ी का वीडियो वायरल
बेनीगंज SHO की गाड़ी थाने में हुई खराब
धरना-प्रदर्शन में जाने से पहले SHO बेनीगंज की गाड़ी ख़राब@Uppolice #UPPolice #Hardoi #Video #UttarPradesh pic.twitter.com/AMjcg6QaOj
अभी पचदेवरा पुलिस की गाड़ी का धक्कामार वीडियो वायरल हो चुका है, इसके बाद अब बेनीगंज पुलिस ने भी उसी तरह की धक्कामार में अपना नाम जोड़ दिया। बात बेनीगंज कोतवाली के अंदर की है। बता दें कि इसी थाना क्षेत्र के झरोइया गांव में धरना-प्रदर्शन हो रहा था। एसएचओ को वहां अपनी टीम के साथ पहुंचना था। सबके सब अलर्ट हो कर गाड़ी पर बैठ तो गए, लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। फिर क्या था सब नीचे उतरे और कोतवाली के अंदर ही दम लगा के हईशा शुरु हो गया। कभी आगे से और फिर पीछे से धक्का लगाया गया, लेकिन यूपी पुलिस की गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। इस दौरान किसी ने गाड़ी में धक्का लगाते हुए का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो तरह-तरह के कमेंट के साथ बड़ी तेज़ी से ट्रोल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- गोंडा: इटियाथोक में डायरिया का कहर, एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत, 6 की हालत गंभीर