कासगंज:मोहिनी हत्याकांड-सामने आया एक और नया चेहरा, अब सुपारी की रकम लेकर फरार है सीमा

हत्यारोपी सुनील के साढ़ू की पत्नी है रकम लेकर फरार हुई महिला

कासगंज:मोहिनी हत्याकांड-सामने आया एक और नया चेहरा, अब सुपारी की रकम लेकर फरार है सीमा

कासगज,अमृत विचार। अधिवक्ता मोहिनी हत्याकांड में नित नए मामले सामने आ रहे हैं। अब एक और नया नाम सामने आ गया है इसमें सुपारी किलर सुनील के साढू की पत्नी सीमा भी शामिल पाई गई है। हांलांकि अभी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं। इधर पुलिस ने सीमा के पति को पूना से हिरासत में ले लिया है। सीमा और सुनील पुलिस के हत्थे चढ़ते ही मोहिनी हत्याकांड से पर्दा उठना तय माना जा रहा है। तभी हत्या की वजह भी स्पष्ट हो सकती है। मोहिनी की हत्या करने के लिए किसने सुपारी दी और उसकी हत्या किसने कराई, इस राज को खोलने में पुलिस जुटी हुई है।

अधिवक्ता मोहिनी अगवा हत्याकांड को 19 दिन बीत चुके हैं। पुलिस छह नामजद और दो प्रकाश में आए आरोपियों को जेल में चुकी है, लेकिन खुलासे से अभी काफी दूर है। पुलिस अंधेरे में तीर फेंक रही थी। अब कुछ तथ्य सामने आए हैं। मिली नई जानकारी से अब चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। दावा है कि प्रकाश में आए नए चेहरों तक पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि फरार आरोपी फोन का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुनील फौजी है। उसने इस हत्याकांड को अंजाम अपने छोटे साले सचिन और साली सीमा और रजत नाम के व्यक्ति के साथ दिया था। हत्याकांड में मिली सुपारी सीमा के पास रखी गई थी। 


सीमा का पति एसओजी की हिरासत में
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने माना है कि सुनील फौजी 18 साल की उम्र में ही शातिर बन गया था। पिता का कत्ल करने के बाद जुर्म की दुनिया मे कदम रख लिया। उसने हत्या सहित कई घटनाओं को अंजाम दिया है। तांत्रिक बनने के लिए एक बच्चे को अगवा कर उसकी भेंट चढ़ा दी। इसी बीच उसकी साली से अवैध संबंध हो गए। उसका साढू ट्रक ड्राइवर है। पुलिस ने उसे पूना से हिरासत में लिया है। उससे सीमा के बारे में पूछ-ताछ की जा रही है।

सुनील फौजी की बहन ने नहीं की शादी 
आरोपी सुनील फौजी का साथ उसकी बहन मधु देती है। जेल जाने के बाद मधु ही उसकी पैरवी करती रही। जानकारी के मुताबिक भाई की पैरवी करने के लिए उसने अपनी शादी भी नहीं की है। सुनील फौजी का विश्वास भी बहन पर सबसे ज्यादा है। पुलिस ने बहन को भी उठाया था, इसके बावजूद पुलिस सुनील तक नहीं पहुंच सकी।

चारों में से एक पकड़ते ही खुलेगा हत्या का राज
मोहिनी हत्याकांड के चारों आरोपियों में एक पुलिस के हत्थे चढ़ते ही कपड़ा, मोबाइल आदि सामान बरामद होने का दावा पुलिस कर रही है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए इलेक्ट्रॉनिक साधनों का भी इस्तेमाल कर रही है। इसके बावजूद भी चारों शातिर पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं।

खुद को हत्यारों के बेहद करीब बता रही पुलिस
पुलिस के अधिकारी खुद को अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड के खुलासे के करीब बता रहे हैं। एएसपी कासगंज राजेश भारती ने बताया कि मोहिनी तोमर  मोहिनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुनील फौजी है। पुलिस हत्यारों के काफी करीब तक पहुंच गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा। 

ताजा समाचार

अयोध्या: शिक्षकों से अवकाश लेकर धरने में सहभागिता का आह्वान, आगामी 28 सितंबर को होगा मंडलीय धरना
Ballia News: फर्जी आदेश जारी करने के मामले में अदालत के लिपिक समेत दो गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर चुनाव: नड्डा बोले- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने नेकां और कांग्रेस को उनका एजेंडा चलाने का प्रमाणपत्र दे दिया है
Kanpur में 5 लाख पावरलूम पड़े बंद, बुनकरों ने जताया अपनी दयनीय हालत पर आक्रोश, भुखमरी की कगार पर हजारों परिवार
हनुमान सेतु के पास प्रसाद की दुकानों से लिए नमूने, सभी बड़े मंदिरों के आसपास की दुकानों में होगी जांच
Mathura News: मथुरा में धर्मांतरण के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार, धार्मिक किताबें और पोस्टर बरामद