रायबरेली: सीएचसी से 200 मीटर की दूरी पर नवजात का मिला शव, इलाके में हड़कंप
जगतपुर/रायबरेली, अमृत विचार। जगतपुर सीएचसी से 200 मीटर दूर पावर हाउस के निकट नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मचा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को जगतपुर सीएचसी से दो सौ मीटर दूर पावर हाउस के निकट एक नवजात शिशु का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
रास्ते से गुजर रहे स्थानीय लोगों की जब नजर पर तो आसपास लगभग सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लिया। स्थानीय लोग तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं।
किसी का कहना है कि कहीं सीएचसी में कोई बच्चा पैदा हुआ होगा तो कोई कहता अवैध संबंधों वाला होगा और उसे फेंका गया है। सीएचसी अधीक्षक डा एलपी सोनकर ने बताया कि हमारे यहां रात्रि में एक डिलीवरी हुई है। लेकिन जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। ये हमारे यहां का नहीं है।