Kanpur Dehat News: गन हाउस से चार सिंगल व डबल बैरल बंदूक चोरी...75 रिवाल्वर के कारतूस भी गायब, पुलिस बोली- घटना संदिग्ध

एसपी व एएसपी ने की छानबीन

 Kanpur Dehat News: गन हाउस से चार सिंगल व डबल बैरल बंदूक चोरी...75 रिवाल्वर के कारतूस भी गायब, पुलिस बोली- घटना संदिग्ध

कानपुर देहात, अमृत विचार। रनियां थाने से चंद कदम दूर नेशनल हाईवे किनारे स्थित परिहार गन हाउस से रात में चोरों ने दो नई सिंगल बैरल व दो नई डबल बैरल बंदूक पार कर दी। साथ ही 75 रिवाल्वर कारतूस चोरी होने की बात सामने आई है। सूचना पर पहुंचे एसपी व एएसपी ने छानबीन की। वहीं फारेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। पुलिस घटना को संदिग्ध बताकर जांच कर रही है।

रनियां नगर पंचायत में हाईवे किनारे राजेश परिहार गन हाउस है। गुरुवार की रात चोरों ने दुकान का शटर किसी रॉड से खीच दिया और अंदर घुस गए। इसके बाद चैनल का ताला तोड़कर दुकान में रखी दो सिंगल बैरल व दो डबल बैरल बंदूक, दो एयर गन, 75 रिवाल्वर कारतूस एवं 12 बोर के कई कारतूस चोरी कर ले गए। 

शुक्रवार सुबह आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा तो सूचना सेल्समैन अरुण कुमार उर्फ राजू परिहार को दी। दुकान संचालक ने रनियां थाना पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचे। जिसपर उन्हें दुकान का ताला टूटा पड़ा मिला। रनियां थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी में जांच कर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। 

जिस पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय व सदर सीओ तनु उपाध्याय मौके पर पहुंची और छानबीन की। फारेंसिक टीम ने गहनता से जांच कर साक्ष्य संकलित किए। एसपी ने मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

रनियां स्थित गन हाउस से दो डबल व दो सिंगल बैरक बंदूक तथा कुछ कारतूस चोरी होने की बात सामने आई है। घटना में कुछ परिस्थितियां संदेह के दायरे में आ रही हैं। जिनकी पुलिस जांच कर रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।- राजेश पांडेय अपर पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- BREAKING NEWS कानपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या...पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम, 15 दिन पहले जेल से जमानत पर छूटे थे आरोपी

ताजा समाचार

Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल