अयोध्या में किसान के घर जन्मा आठ पैरों वाला जानवर, देखने वालों की लगी भीड़
On
अयोध्या, अमृत विचार। तहसील सदर के ग्राम मोदरा करमा चौराहा, जिला अयोध्या में आज एक अद्भुत घटना सामने आई है। राजन यादव, पुत्र मनोज कुमार यादव, के घर 20 सितंबर 2024 को एक भैंस के बच्चे का जन्म हुआ, जिसके आठ पैर हैं। इस अद्भुत जीव को देखने के लिए गांव और आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं।
डॉ. राम किशोर यादव की उपस्थिति में इस असामान्य भैंस के बच्चे का जन्म हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यह घटना गांव में चर्चा का मुख्य विषय बन गई है, और लोग इसे प्रकृति का अनोखा चमत्कार मान रहे हैं। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सुकता और कौतूहल का माहौल है।
यह भी पढ़ें- एडी बेसिक ने शिक्षकों में भरा जोश : कक्षा एक से तीन के छात्रों को निपुण बनाने को किया प्रेरित