शाहजहांपुर: भगवान बुद्ध और आंबेडकर की प्रतिमा हटाने गई टीम का विरोध, लौटना पड़ा वापस

हसौआ गांव में एक ही रात में स्थापित कर दी गई बुद्ध और आंबेडकर की प्रतिमा

शाहजहांपुर: भगवान बुद्ध और आंबेडकर की प्रतिमा हटाने गई टीम का विरोध, लौटना पड़ा वापस

शाहजहांपुर/निगोही, अमृत विचार। निगोही के गांव हसौआ में खाली पड़ी जमीन पर एक ही रात में तीन दिन पहले स्थापित की गई भगवान बुद्ध और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को हटाने पहुंची राजस्व व पुलिस टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। प्रतिमा हटाए जाने की बार-बार अपील किए जाने के बाद जब टीम ने प्रतिमा हटाने को सख्ती दिखाई तो महिलाएं ईट-पत्थर लेकर सामने आ गईं। मजबूरन टीम को बैरंग लौटना पड़ा।

थाना निगोही क्षेत्र के गांव हसौआ में कुछ लोगों ने गांव के उत्तर दिशा में नहर किनारे वर्षों से खाली पड़ी जमीन पर मंगलवार रात बुद्ध और आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। गांव के कुछ लोगों ने विरोध जताते हुए तिलहर एसडीएम से शिकायत की। इस पर बुधवार सुबह तहसीलदार जयप्रकाश यादव, नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी, लेखपाल रंजना और निगोही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान पुलिस टीम के साथ गांव पहुंच और जमीन की नापजोख के बाद प्रतिमा हटाने के निर्देश देकर टीम लौट गई। पुलिस और राजस्व टीम के लौटने के बाद भी  प्रतिमा नहीं हटाई गई। इसके बाद रात करीब 11 बजे एक बार फिर पुलिस और राजस्व टीम गांव पहुंची और प्रतिमा हटाने को कहा लेकिन प्रतिमा की स्थापना करने वालों ने प्रतिमा नहीं हटाई। टीम गांव से लौट आई। गुरुवार सुबह टीम फिर गांव पहुंची और प्रतिमा की स्थापना करने वालों से प्रतिमा हटाने के लिए कहा लेकिन वह लोग राजस्व टीम व पुलिस की एक बात सुनने को तैयार नहीं थे। सुबह से लेकर दोपहर करीब 1:30 बजे तक तहसीलदार , नायब तहसीलदार और लेखपाल, थानाध्यक्ष मशक्कत करते रहे लेकिन प्रतिमा नहीं हटाई गई। इसके बाद टीम खुद प्रतिमा हटाने के लिए आगे बढ़ी तो प्रतिमा के आगे महिलाएं ईट-पत्थर और लाठी-डंडा लेकर खड़ी हो गईं और प्रतिमा हटाए जाने का विरोध करने लगीं। महिलाओं के उग्र स्वभाव को देखते हुए राजस्व टीम व पुलिस को पीछे हटना पड़ा।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश