हल्द्वानी: सीआरएस पोर्टल धड़ाम, नहीं बन रहे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

हल्द्वानी: सीआरएस पोर्टल धड़ाम, नहीं बन रहे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सीआरएस पोर्टल के सर्वर में आये दिन खराबी के कारण लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। 

बुधवार को कई लोग जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम पहुंचे थे, कई घंटों तक कतार में लगने के बाद पता चला कि सर्वर ठप हो गया है। पिछले तीन-चार दिनों से अवकाश के बाद बड़ी संख्या में लोग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन सर्वर के काम नहीं करने के कारण उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। सर्वर में खराबी के कारण आये दिन लोगों को परेशानी होती है।

बीते जून में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए मैनुअल व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया था। देशभर में सीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पूर्व में मैनुअल व्यवस्था के तहत दो से पांच मिनट के भीतर प्रमाण पत्र बन रहा था, जब से पोर्टल शुरू हुआ है एक प्रमाण पत्र बनने में आधा घंटा लग रहा है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि पोर्टल का सर्वर काम नहीं कर रहा है, जिससे प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कत हो रही है।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश