किसान महापंचायत में बोले चौधरी हरनाम सिंह वर्मा, अन्नदाताओं के सम्मान के साथ नहीं किया जाएगा कोई समझौता

किसान महापंचायत में बोले चौधरी हरनाम सिंह वर्मा, अन्नदाताओं  के सम्मान के साथ नहीं किया जाएगा कोई समझौता

बाराबंकी, अमृत विचार । किसानों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह बात भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरनाम सिंह वर्मा ने बुधवार को जिला अध्यक्ष रामबरन वर्मा के द्वारा आयोजित किसान महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। उन्होंने कहा कि भाकियू अराजनैतिक संगठन की मांग पर प्रदेश सरकार ने किसानों की जमीनों के संयुक्त खातेदारों में अंश निर्धारण का आदेश दिया, लेकिन जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी क्षेत्रीय स्तर के कर्मचारियों द्वारा अंश निर्धारण में अनियमिताएं बढ़ती गईं।

जिससे के चलते आज हजारों की संख्या में संशोधन वाद विचाराधीन हैं। यह किसानों से जुड़ा हुआ बहुत अहम मुद्दा है। इसका निस्तारण ग्रामों में कैम्प लगाकर शीघ्र किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे की विद्युत आपूर्ति का आदेश दिया है, लेकिन विद्युत विभाग के लापरवाह अफसर के कारण आज किसानों को पांच, छह घंटे से अधिक सप्लाई नहीं मिल रही है। उसमें तत्काल सुधार किया जाए। इसके आलावा प्रदेश अध्यक्ष ने कई अन्य मांगों को भी उठाया और अपना मांग पत्र अपर जिलाधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण को सौंपा।

एडीएम और एएसपी ने आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी विभागों से वार्ता कराकर जल्द ही सभी समस्याओं को निस्तारित कराया जाएगा। महापंचायत में मुख्य रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष बिंदु वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा, चौधरी कमालुद्दीन, राजकुमार गुप्ता, महादेव वर्मा एडवोकेट, अतुल वर्मा, कुलदीप यादव, अमर वर्मा, आलोक वर्मा, अम्बुज वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, कुंवर बहादुर, मुलायम सिंह यादव, अंकित वर्मा, महादेव यादव, मुन्ना भाई, विजय कुमार पत्तर, विक्रान्त वर्मा, हनोमन यादव, मोहम्मद जुनैद, उमेश यादव, विनोद बाथम, संजय यादव, मोहम्मद इस्माइल और लल्लन रावत समेत हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया