Kanpur: ठग ने कैफे से बनवाए थे फर्जी आई कार्ड, उन्नाव जीआरपी में तैनाती बताकर पत्नी को करता रहा गुमराह

Kanpur: ठग ने कैफे से बनवाए थे फर्जी आई कार्ड, उन्नाव जीआरपी में तैनाती बताकर पत्नी को करता रहा गुमराह

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में पकड़े गए फर्जी दारोगा पर सुनार समेत चार अन्य लोगों ने रकम हड़पने व ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। रिटायर डिफेंस कर्मी से 15 लाख रुपए हड़पने की जांच के बाद कल्याणपुर पुलिस ने मंगलवार को बिठूर तिराहे से फर्जी दारोगा संजीव कुमार यादव को गिरफ्तार किया था।

सीटीएस निवासी चंदेश्वर कुमार से 15 लाख रुपए हड़पने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने गूबा गार्डन में रहने वाले फर्जी दारोगा संजीव कुमार यादव को गिरफ्तार किया था। फर्जी दरोगा होने की जानकारी होने पर बुधवार को थाने पहुंचे सुनार समेत चार अन्य लोगों ने संजीव पर धोखाधड़ी कर रकम हड़पने व धमकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। 

इलाके में ज्वेलर्स शॉप चलाने वाले सुनार के मुताबिक संजीव पर खरीदारी का दस हजार रुपए बकाया है। लेकिन रकम मांगने पर खुद को दारोगा बताने वाला संजीव उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर उसे जेल भेजने की धमकी देकर शांत करा देता था। इसी तरह वह अन्य लोगों से रकम उधार लेकर उन्हें वापस नहीं दे रहा था। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ितों द्वारा लगाए गए आरोपो की जांच आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी भी समझती थी ठग को दारोगा

फर्जी दरोगा संजीव यादव के घर दबिश देने पहुंची, तो उसकी पत्नी पति के दरोगा ही होने व वर्तमान में उन्नाव जीआरपी में तैनाती की बात कहकर पुलिस से उलझ गई। हालांकि कुछ ही देर में उसे पति के फर्जी दारोगा होने की जानकारी हो गई। जिसके बाद वह संजीव पर खुद को दारोगा बता उसके घरवालों को गुमराह कर उससे शादी करने की बात कहने लगी।

पुलिस लाइन के पास से बनवाए थे फर्जी आई कार्ड 

छानबीन के दौरान घर से पुलिस के साथ मिली कोस्ट गार्ड की वर्दी के बारे में पूछने पर संजीव ने पुलिस को कोस्ट गार्ड की ट्रेनिंग लेने की जानकारी दी। जिसकी वर्दी भी आरोपित ने सिलवा रखी थी। जिसका इस्तेमाल वह विशेष जगहों पर करता था। संजीव के पास से मिले वर्दी पहने फर्जी आई कार्ड पुलिस लाइन के एक कैफे से बनवाने की बात कबूली है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 5 महीने बाद भी नहीं आया कौशल विकास का टार्गेट, 11 अप्रैल को शुरू हुआ था प्रशिक्षण, जिला प्रबंधक ने कहा ये...

 

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया