Kanpur: 5 महीने बाद भी नहीं आया कौशल विकास का टार्गेट, 11 अप्रैल को शुरू हुआ था प्रशिक्षण, जिला प्रबंधक ने कहा ये...

Kanpur: 5 महीने बाद भी नहीं आया कौशल विकास का टार्गेट, 11 अप्रैल को शुरू हुआ था प्रशिक्षण, जिला प्रबंधक ने कहा ये...

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का प्रशिक्षण इस बार पांच महीने बीत जाने के बाद भी शुरू हो नहीं हो सका। पिछले सत्र में 11 अप्रैल में आने वाला टार्गेट इस बार सितंबर मध्य तक नहीं आया। सत्र लेट होने की वजह अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं। जिले में पिछले सत्र में जिले के 26 सेंटर में 38 टेड में युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया था।  

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं के कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण को हासिल कर युवा रोजगार से जुड़ सकते हैं। इस बार प्रशिक्षण के लिए युवाओं को लगभग 5 महीने का इंतजार करना पड़ रहा है। पिछली बार केंद्रों को मिलने वाला टार्गेट 11 अप्रैल को मिल गया था। 

इस बार अभी तक टार्गेट न मिलने से केंद्र और ट्रेड दोनों ही निर्धारित नहीं हो सके हैं। माना जा रहा है कि सत्र शुरू होने की देरी के चलते इस बार प्रवेश लेने वाले युवाओं का रुझान कम हो सकता है। जिला प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने के लिए मिलने वाला टार्गेट इस बार सितंबर के अंतिम सप्ताह या फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह में आ सकता है। 

इनमें मिला था प्रशिक्षण 

पिछले सत्र में जिले को 38 ट्रेड आवंटित किए गए थे। इनमें लेदर, ड्रोन टेक्नॉलजी, गारमेंट्स, अपैरल, निर्माण, आईटी-आईटीएस, हस्तशिल्प, हेल्थ केयर, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, कैपिटल गुड्स, रिटेल और ऑटोमोटिव जैसे ट्रेड के जरिए युवाओं ने अपने कौशल को निखारा था।

यह भी पढ़ें- Kanpur में बस अड्डा बदहाली की सीमा कर रहा पार, दस वर्षों से दिखा रहे पीपीपी मॉडल का सपना, अधिकारी बोले ये...

 

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया