स्कूल पहुंचे बीएसए, पढाया गणित व इतिहास : बच्चों के साथ खेला कौन बनेगा डॉक्टर, इंजीनियर, डीएम का खेल

स्कूल पहुंचे बीएसए, पढाया गणित व इतिहास :  बच्चों के साथ खेला कौन बनेगा डॉक्टर, इंजीनियर, डीएम का खेल

 गोंडा अमृत विचार : परिषदीय स्कूलों का हाल जानने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी बुधवार को झंझरी ब्लाक के कंपोजिट स्कूल पांडेयपुरवा पहुंच गए। स्कूल पहुंचकर बीएसए ने बच्चों को पहले गणित के सवाल हल कराए और फिर उन्हें अपने देश का इतिहास बताते हुए अंग्रेजों के भारत आगमन की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों के साथ कौन बनेगा डॉक्टर, इंजीनियर, डीएम का खेल खेलते हुए उन्हे अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने बुधवार को झंझरी ब्लाक के कंपोजिट स्कूल पांडेय पुरवा कि निरीक्षण किया। उन्होने मध्यान्ह भोजन योजना, छात्र उपस्थिति, अध्यापक उपस्थिति, शिक्षक डायरी, निःशुल्क यूनिफॉर्म, बैग व जूता मोजा वितरण की जानकारी ली और कंपोजिट ग्रांट तथा पंचायत की तरफ से कराए गए कायाकल्प के कार्यों का बिंदुवार निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद   पांचवीं क्लास में पहुंच गए। क्लास में बच्चे गणित पढ‌ रहे थे। बीएसए ने बच्चों को गणित पढाया और फिर उनसे गणित के सवाल हल कराए।

सवाल का सही जवाब देने पर बच्चों को साबाशी दी। छठवीं क्लास के बच्चों के साथ बीएसए ने कौन बनेगा डॉक्टर, इंजीनियर, डीएम का खेल खेलते हुए उन्हे अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सातवीं क्लास में उन्होने बच्चों के शैक्षिक अधिगम स्तर की जांच की। कक्षा आठ में पहुंचकर उन्होने बच्चों को इतिहास पढाया और उन्हे अंग्रेजों का भारत में आगमन कैसे हुआ इसे विस्तारपूर्वक समझाया। 


निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 60 शिक्षक, वेतन बाधित, स्पष्टीकरण तलब

 परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में एक पखवारे के भीतर 60 शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं। प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की गयी सूचना से इसका खुलासा हुआ है। बीएसए ने सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। 
प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की गयी सूचना के मुताबिक 22 अगस्त से 7 सितंबर तक करायी गयी जांच में एक हेड मास्टर, 24 सहायक अध्यापक , 23 शिक्षामित्र, 9 अनुदेशक व एक क्लर्क को अनुपस्थित दर्शाया गया है। इस पर बीए‌सए ने बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों , शिक्षामित्रों ,अनुदेशकों व क्लर्क का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया