राह चलते मोबाइल छीनने वाले चार गिरफ्तार : आरोपियों में तीन नाबालिग भी हैं शामिल 

राह चलते मोबाइल छीनने वाले चार गिरफ्तार : आरोपियों में तीन नाबालिग भी हैं शामिल 

बहराइच, अमृत विचार। शहर के विभिन्न मार्गों पर राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने वाले चार लोगों को दरगाह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। इनमें तीन नाबालिक भी शामिल हैं। बरामद मोबाइल को सीज कर दिया है।

शहर के स्टेशन रोड, सिविल लाइन और छावनी बजार क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं काफी बढ़ गई थी। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पुलिस को घटना खुलासा करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा और सीओ सिटी की देखरेख में दरगाह थाना पुलिस ने मोबाइल की छिनैती करने वाले लोगों पर नजर रखी।

प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा की अगुवाई में उप निरीक्षक मदन लाल, शशि कपूर, राहुल बाजपेई, इंद्रासन गौड़ और सतेंद्र यादव की टीम ने  आसाम चौराहा मार्ग दुनक्का के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि सभी मोबाइल छिनैती का काम करते थे। इनकी पहचान दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी कटरा निवासी अरशद, मंसूरगांज निवासी उबैद आबिद समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें तीन लोगों की उम्र 17 से 14 के मध्य है। सभी के विरुद्ध केस दर्ज कर बरामद मोबाइल और बाइक को सीज कर दिया गया है। बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह और एक अपराधी को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेः लखनऊ विश्वविद्यालय के 5 वैज्ञानिक विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया