कानपुर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बोले- अरविंद केजरीवाल देश की राजनीति के बड़े नाटककार, राहुल गांधी पर ये बोले
कानपुर, अमृत विचार। अरविंद केजरीवाल देश की राजनीति के सबसे बड़े नाटककार हैं। वह सबसे बड़ा धूर्त नेता है। राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल दोनों ही आतंकवाद के समर्थक हैं। यह बात मंगलवार को शहर आये उच्च शिक्षा मंत्री व कानपुरी जिले के प्रभारी बनाए गये योगेंद्र उपाध्याय ने कही। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यूपी में 10 सीटों पर प्रस्तावित उपचुनाव हम जीतेंगे। सीसामऊ विधानसभा भी हम जीतने जा रहे हैं, यहां जो कमियां हैं हम उसे दूर करेंगे।
योगेन्द्र उपाध्याय ने परशुराम वाटिका में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद प्रमिला सभागार मोतीझील में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आवास योजना शहरी 2.0 के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर एवं अल्प आय वर्ग, मध्यम वर्ग के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिये 1 करोड़ शहरी गरीब लोगों के लिये पक्के मकान बनाये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि कुल स्वीकृत 32 हजार 528 आवासों के सापेक्ष 30 हजार 957 आवास पूरे हो गये हैं। प्रभारी मंत्री ने मंच से कई लाभार्थी को आवास की चाबी सौंपी। कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पाण्डेय, सांसद रमेश अवस्थी, देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, सुरेन्द्र मैथानी, सरोज कुरील, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, केडीए वीसी मदन सिंह, नगर आयुक्त सुधीर कुमार आदि रहे।
ये भी पढ़ें- कानपुर में बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़: पनकी मंदिर में पुलिस का पहरा, जगह-जगह भंडारे का आयोजन