PM मोदी ने भुवनेश्वर की झुग्गी बस्ती में पीएमएवाई लाभार्थियों से की बातचीत, लाभार्थी की पुत्रवधू ने खीर परोस कर दी जन्मदिन की बधाई

PM मोदी ने भुवनेश्वर की झुग्गी बस्ती में पीएमएवाई लाभार्थियों से की बातचीत, लाभार्थी की पुत्रवधू ने खीर परोस कर दी जन्मदिन की बधाई

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भुवनेश्वर के गडकाना में सबर साही झुग्गी बस्ती का दौरा किया और पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना)-शहरी के लाभार्थियों के घरों का उद्घाटन किया। पीएम मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद थे। 

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के साथ लगभग 30 मिनट बिताए और उनसे बातचीत की। झुग्गी-बस्ती के निवासियों ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत करते हुए उन्हें ‘अंग वस्त्र’ भेंट किया और उनके माथे पर चंदन लगाया। मोदी का स्वागत करने के लिए यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर गडकाना तक सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खड़े रहे।

 प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी के घर का जब प्रधानमंत्री ने उद्धाटन किया तो लाभार्थी की पुत्रवधू ने मोदी के 74वें जन्मदिन पर उन्हें ‘खीर’ परोसी। मोदी लाभार्थी के परिवार के ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में शामिल हुए।  

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के इंतजार में गोल्फ क्लब के निकट 12 घंटे तक रहा संदिग्ध, जांच से हुआ चौंकाने वाला खुलासा