Kanpur: दिल्ली रेल ट्रैक पर शुरू हुई गश्त...सेंट्रल से कंचौसी तक ट्रैक की होगी नियमित गश्त, हाल्ट स्टेशनों पर जवान करेंगे कैंप

साजिश के खुलासे में जुटी एजेंसियों को पूछताछ में मिली जानकारी के बाद सतर्कता

Kanpur: दिल्ली रेल ट्रैक पर शुरू हुई गश्त...सेंट्रल से कंचौसी तक ट्रैक की होगी नियमित गश्त, हाल्ट स्टेशनों पर जवान करेंगे कैंप

कानपुर, अमृत विचार। फर्रुखाबाद रेल रूट पर ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के बाद शनिवार को अचानक रेलवे प्रशासन ने सेंट्रल से कंचौसी तक दिल्ली रूट के ट्रैक की पेट्रोलिंग शुरू कर दी। यह नियमित चलेगी और हाल्ट स्टेशनों पर जवान कैंप भी करेंगे।  

कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की साजिश की जांच जिला व रेलवे पुलिस, एनआईए, एटीएस व अन्य खुफिया एजेंसियां कर रही हैं। अब तक 130 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। माना जा रहा है कि इस पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के बाद रेलवे प्रशासन ने दिल्ली रूट (कानपुर से कंचौसी) पर ट्रैक की पेट्रोलिंग शुरू की है।

ट्रैक सुरक्षा के लिए जीआरपी ने स्टेशनों पर कैंप करना भी शुरू कर दिया है। 44 जवानों की टीम गठित की गई है, जो डिप्टी एसपी प्रयागराज सुनीता सिंह और जीआरपी इंस्पेक्टर सेंट्रल ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में काम करेगी। डिप्टी एसपी ने शनिवार को सेंट्रल परिसर, ट्रैक व आउटर पर चेकिंग की। उन्होंने कहा ट्रैक किनारे झोपड़ियों में भी चेकिंग अभियान चलेगा। चेकिंग के दौरान बम निरोधक दस्ता, डॉग स्कवाड की टीमें भी रहीं।

ये भी पढ़ें- बीटीएस से साजिशकर्ताओं तक पहुंचने की कवायद...कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश का मामला