कानपुर में Happy New Year की पार्टी मनाने गए युवक का होटल के बाथरूम में मिला अर्द्धनग्न शव: परिजनों ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप

कानपुर में Happy New Year की पार्टी मनाने गए युवक का होटल के बाथरूम में मिला अर्द्धनग्न शव: परिजनों ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप

कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र में स्थित एक होटल में न्यू ईयर की पार्टी मनाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव बाथरूम में अर्द्धनग्न हालत में पड़ा मिला। पार्टी के दौरान हुई घटना से दोस्तों के होश उड़ गए। आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाए। इस घटना के बाद अब पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। 

चमनगंज के भन्नानापुरवा निवासी दिव्यांग अवधेश गुप्ता का 22 वर्षीय इकलौता पुत्र गौरव गुप्ता स्वरूप नगर के एक कैफे में काम करता था। परिवार में मां संगीता हैं। चाचा और अन्य परिजनों ने बताया कि एक जनवरी बुधवार को गौरव अपने दोस्त सत्यम, ऋतिक, कुनाल, उदय व एक अन्य पता अज्ञात के साथ गुमटी स्थित एवीएस ग्रांड होटल में पार्टी मनाने गए थे। यहां उन लोगों ने दो अलग-अलग कमरे बुक किए थे।

देर रात तक वहां जमकर नशेबाजी हुई। इसके बाद वह लोग देर रात गौरव गुप्ता को छोड़कर निकल लिए। वह लोग कुछ दूर पहुंचे ही थे, कि ऋतिक ने अपना मोबाइल चार्जर होटल के कमरे में भूलने की बात बताई। जिसके बाद वह होटल वापस पहुंचे। जहां वह कमरे के बाथरूम में अर्द्धनग्न हालत में गीला पड़ा था।

यह नजारा देख उन लोगों ने उसे उठाकर बिस्तर पर लेटाया और कड़ी मशक्कत से उसे कार्डियोलॉजी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोस्तों से शव की दशा देखकर घंटा भर पूर्व ही मौत होने की जानकारी दी। इस पर दोस्त अस्पताल में ही हंगामा करने लगे। रात में अस्पताल में दोस्तों का डॉक्टरों से विवाद होने पर प्रबंधन ने इसकी सूचना स्वरूप नगर पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने उन लोगों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद जानकारी नजीराबाद पुलिस को दी गई। नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि जब सभी दोस्त पार्टी करने गए थे, तो उन्हें कुछ क्यों नहीं हुआ। आरोप लगाया कि गौरव के हाथ में रगड़ के मिले हैं।

आरोप है, कि नशेबाजी में होटल में कोई विवाद हुआ है, इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधों पर थी। इस संबंध में नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि होटल में न्यू ईयर की पार्टी करने दोस्त गए थे। जहां एक युवक की मौत हुई है। प्रथम दृष्टया शराब के ओवरडोज के कारण घटना हुई है। फिलहाल पोस्टामार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पंखा चलता मिला, खंगाले जा रहे सीसी फुटेज

नजीराबाद पुलिस के अनुसार जांच में कमरे में तेज पंखा चल रहा था। युवक गौरव पूरी तरह से भीगा हुआ था। हालांकि, मौत की आशंका शराब के ओवरडोज लग रही है। लेकिन और गहनता से जांच के लिए होटल के और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इन पांच दोस्तों के अलावा और कौन-कौन कमरे में दाखिल हुआ। पुलिस को फुटेज में कई चीजे मिली हैं। 

दो कमरे बुक आई थी बाहर से युवती 

पुलिस के भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि युवक और दोस्तों ने होटल के दो कमरे बुक किए थे। शराब पार्टी के बाद वहां पर एक युवती भी पहुंची थी। सूत्रों ने बताया कि दूसरे कमरे में उन लोगों को अय्याशी करनी थी। लेकिन देर रात इस घटना से होश उड़ गए। अब वह उसके दोस्तों पर आरोप लगा कि इस कारण वह पोस्टमार्टम हाउस में बचते नजर आए। पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है।

ताजा समाचार

कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...
अपने दिल का रखें खास ख्याल, ठंड में बढ़ रहे दिल के मरीज, जानें ये जरूरी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का किया उद्घाटन
मुरादाबाद : खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, लहराए तमंचे...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज 
कोहरे ने थामी रफ्तारः लड़खड़ाई ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, रेंग रेंग कर चलीं ट्रेनें, निरस्त हुए विमान, देखें Photos
Bareilly: फावड़े से काटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, एक लाख रुपये का डाला जुर्माना