Kanpur: आरटीई में सीट पक्की करने को दूसरे चरण के आवेदन शुरू, पहले चरण में निरस्त किये गये थे 1801 आवेदन
कानपुर, अमृत विचार। आरटीई के तहत इस बार निजी स्कूलों में प्रवेश पक्का करने के लिए तमाम अभिभावकों ने कई श्रेणियों में अलग-अलग कई आवेदन कर दिए, नतीजन सॉफ्टवेयर ने ऐसे सभी आवेदन निरस्त कर दिए। आरटीई की पहली प्रक्रिया में 1801 आवेदन निरस्त हुए हैं। इनमें दो या अधिक आवेदन वाले मामले 40 फीसदी से ज्यादा हैं।
निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के प्रवेश के लिए आरटीए के तहत 1 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर पहले चरण की सूची 24 दिसंबर को जारी की गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग की पड़ताल में सामने आया है कि बड़ी संख्या में अभिभावकों ने पहले चरण में कई आवेदन किए।
कई वर्गों में आवेदन किए जाने से उनके आवेदन निरस्त हो गए। आवेदन निरस्त होने की दूसरी बड़ी वजह पूरे दस्तावेज न जमा करना रही। पहले चरण में जो 6475 आवेदन निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए फाइनल किए गए हैं, उनसे संबंधित पत्र बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों को जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दूसरे चरण के आवेदन शुरू
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से दूसरे चरण के आवेदन लिए जाने शुरू किए गए हैं। अभिभावकों को आवेदन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आरटीई के शेष तीन चरणों की आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी, 1 फरवरी और 1 मार्च से संबंधित माह की 19 तारीख तक चलेगी।