Kanpur: घर खाली कर दो वरना हराम कर देंगे जीना...घर में घुसकर धमकाया, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र निवासी युवती के पिता की मौत के बाद आरोपियों ने मकान खाली करने का दबाव बनाया। विरोध करने के आरोपियों ने घर के अंदर घुस कर मार कर दफन करने की धमकी दी। पीड़िता ने काकादेव थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
नवीन नगर निवासी अंकिता द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने संतोष गौतम, उनकी पत्नी लक्ष्मी गौतम, बब्लू, आजाद उर्फ पप्पू से 28 अगस्त 2020 में प्लॉट खरीदा था। जिसके बाद वह मकान में रहने लगी थी। 3 अक्टूबर 2023 को पिता रमेश चंद्र द्विवेदी की मौत के बाद विक्रेतागण मकान खाली करने का दबाव बनाने लगे।
आरोप लगाया कि 14 अगस्त 2024 को लक्ष्मी देवी घर में घुस आई और घर न खाली करने पर जीना हराम करने की धमकी दी। कुछ देर बाद आरोपियों ने फोन पर गाली गलौज की। काकादेव थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर काकादेव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।