बाराबंकी: विद्यालय भवन जर्जर, बरामदे में हो रही पढ़ाई

विद्यालय पूरी तरह आव्यवस्था का शिकार

बाराबंकी: विद्यालय भवन जर्जर, बरामदे में हो रही पढ़ाई

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। नैनिहालों को विद्यालय के बरामदे में बिठाकर पढ़ाया जा रहा है। इस बरामदे से भी पानी टपक रहा है। विद्यालय पूरी तरह आव्यवस्था का शिकार हो चुका है। प्रधानाध्यापक ने पूरे मामले से बीईओ को अवगत कराया है।

विकासखंड बंकी के प्राथमिक विद्यालय छेदानगर में 91 बच्चे पंजीकृत हैं। इस विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। कक्षाएं सकरे बरामदे में संचालित की जा रही हैं। कक्षाओं और बरामदे से जगह जगह पानी टपक रहा है। विद्यालय की कक्षाओं में जगह जगह से प्लास्टर गिर रहा है। दीवाल भी सीलनयुक्त हो गई है। कक्षाएं बैठने लायक नहीं बची हैं। विद्यालय का समरसेबल भी कई महीनों से खराब पड़ा हुआ। जिससे शौचालय और रसोईघर आदि जगहों पर पानी नहीं पहुंच रहा है। वहीं, पानी पीने के लिए लगी टोटीयां भी चोरी हो चुकी हैं। ऐसे में जिम्मेदारों के द्वारा अगर समय से ध्यान नहीं दिया गया, तो कोई हादसा हो सकता है। 

प्रधानाध्यापक लक्ष्मी पांडेय का कहना है समरसेबल मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी तक शिकायत की गई है। लेकिन किसी ने एक भी नहीं सुनी। प्रधानाध्यापक ने विद्यालय भवन की समस्या से बीईओ को अवगत करा दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी बंकी चंद्रशेखर यादव का कहना है कि हेड मास्टर के द्वारा मामले से अवगत कराया गया है। जर्जर कक्षाओं में बच्चों को बैठने से रोक दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: मित्र बनी पुलिस तो दूर हो गई किसान की पीड़ा, जमीन से तत्काल छुड़वाया कब्जा 

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया