सीतापुर: हाइवे पर वैन का टायर फटा, 7 शिक्षक जख्मी
सीतापुर। लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर वैन का टायर फटने से वाहन पलट गया। हादसे में वैन सवार 7 शिक्षक जख्मी हो गए। इन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है। हादसा कमलापुर थाने के करीब हुआ है। वैन चालक के मुताबिक, वे शिक्षक और शिक्षिकाओं को लेकर लखनऊ से सीतापुर आ रहा था।
इस दौरान गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे अचानक वैन का पिछला टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार शिक्षिका निधि श्रीवास्तव, श्रेया जायसवाल, विक्रांत कटियार, वागीश सक्सेना सहित अन्य जख्मी हो गए। हादसा देख भीड़ जमा हो गई, पुलिस भी आ गई। अफरातफरी के बीच सभी चोटिल हुए शिक्षकों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर सर्राफा डकैती कांड: एनकाउंटर में एक लाख एक लाख का इनामियां बदमाश मंगेश यादव ढेर