रुद्रपुर: भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष तीन माह के लिए जिला बदर

रुद्रपुर: भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष तीन माह के लिए जिला बदर

रुद्रपुर, अमृत विचार। भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार को तीन माह के लिए जिला बदर करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार की शाम को रामपुर बॉर्डर पर ढोल बजाकर घोषणा की और आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की हिदायत दी। इसके बाद आरोपी को रामपुर बॉर्डर पर छोड़ दिया गया।

बताते चलें कि शुक्रवार की शाम को रंपुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी द्वारा भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार उर्फ कांता प्रसाद गंगवार को पुलिस वाहन में बैठाकर  रामपुर बार्डर स्थित पेट्रोल पंप लाया गया। जहां चौकी प्रभारी द्वारा माइक के माध्यम से 1970 की धारा 30 के तहत सामाजिक कृत्यों में शामिल होने का हवाला देते हुए डीएम के आदेश पर तीन माह के लिए जिला बदर किए जाने की घोषणा की।

साथ ही हिदायत दी कि यदि आदेशों का उल्लंघन किए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि डीएम ने पहाड़गंज निवासी केपी गंगवार के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई पुलिस की प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर की है। भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार उर्फ कांता प्रसाद गंगवार को तीन माह के लिए जिला बदर करना चर्चा का विषय बना हुआ है।

राजनीतिक षडयंत्र का शिकार हुए पति: काजल

भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष की पत्नी काजल गंगवार ने नाराजगी जताते हुए राजनीतिक षडयंत्र करार दिया है। काजल गंगवार का कहना था कि उनके पति केपी गंगवार ने ऐसा कोई भी कृत्य नहीं किया। जो जिला बदर का कारण बनते हो। कई अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे लोगों को जिला बदर किया जाना चाहिए। कारण उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली और सक्रिय भूमिका निभाई। उसी का कारण है कि राजनीतिक दबाव में पुलिस एवं प्रशासन ने इस प्रकार की कार्रवाई की। जिसके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया