अयोध्या: नहीं जागा प्रशासन, रेल दुर्घटना का सबब बन सकते हैं ये छुट्टा पशु

अयोध्या: नहीं जागा प्रशासन, रेल दुर्घटना का सबब बन सकते हैं ये छुट्टा पशु

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार: छुट्टा जानवरों का रेलवे ट्रैक के आसपास जमावड़ा बड़ी घटना को दावत दे रहा है। यह आवारा पशु कभी भी रेल को डिरेल कर बड़े हादसे का कारण बन सकते है। 6 पशुओं की रेल की टक्कर से हुई मौत के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। 

छुट्टा जानवरों को पकड़ कर गौशाला भेजने का सरकारी फरमान बेमानी साबित हुआ। विकासखंड मुख्यालय से महीने भर चले अभियान में मुश्किल से 100 जानवर पकड़े गए जबकि इससे ज्यादा आज भी हाईवे और रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रहे हैं, जो इंसान को ही नहीं वाहनों और रेल को भी अपना निशाना बनाने से पीछे नहीं है। पखवारा भर पहले इन्हीं आवारा पशुओं में से लखनऊ अयोध्या रेल खंड पर देवरा कोट रेलवे स्टेशन के निकट आधा दर्जन पशु रेल से टकराकर मौत के घाट उतर गए थे।

रेलवे और विकास विभाग दोनों में हाय तौबा मची, लेकिन घटना से सबक किसी ने नहीं लिया। जिम्मेदारों को शायद किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार है चाहे हाईवे हो या रेल लाइन का मामला जिम्मेदार मौन साधे हुए है। क्षेत्रीय ग्राम वासियों का आरोप है कि एक वर्ष में गौरियामऊ हाल्ट से बडागांव रेलवे स्टेशन के बीच लगभग तीन दर्जन से अधिक गो वंशों की मौत ट्रेन की चपेट आने से हो चुकी है। दो बार ट्रेन दुर्घटना होने से बाल बाल बची है। गेट संख्या 138 सी का गेटमैन भी घायल हो चुका है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी अनुपम वर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है। जल्द ही प्रबंध कराया जाएगा।   

यह भी पढ़ेः कुछ ऐसा है अयोध्या की सड़कों का हाल, बदहाल पड़ी धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली सड़क

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया