कटला हत्याकांड: नक्सलियों से संबंध के आरोप में कांग्रेस नेता समेत दो गिरफ्तार 

कटला हत्याकांड: नक्सलियों से संबंध के आरोप में कांग्रेस नेता समेत दो गिरफ्तार 

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों को मदद करने के आरोप में तोयनार सरपंच और कांग्रेस नेता विजय पाल शाह मंडावी तथा गांव के एक युवक की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तारी को लेकर सियासत तेज हो गई है। सारा मामला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता तिरुपति कटला की हत्या से सम्बंधित है। कांग्रेस की ओर से मोर्चा संभाला है बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने। उन्होंने गिरफ्तारी को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कांग्रेस नेता को फंसाने की बात कही है। 

मंडावी का कहना है कि घटना के बाद पाल ने लहुलुहान तिरुपति कटला को मानवता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाने के लिए वाहन का बंदोबस्त किया था। उन्होंने कहा,“इतना ही नहीं घटना के चश्मदीद सुरेश कटला ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब चश्मदीद ने विजयपाल का नाम क्यों नहीं लिया था?” 

विधायक ने आरोप लगाया है कि भाजपा राजनीतिक द्वेष के चलते कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है। झूठे, फर्जी मामले बनाकर जेल भरने का यह भाजपा का कुचक्र चल रहा है। कांग्रेस भाजपा की साजिश से डरने वाली नही, बल्कि डटकर मुकाबला करेगी।गौरतलब है कि बीजापुर में नक्सलियों ने भाजपा नेता को गत एक मार्च को मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने भाजपा नेता तिरुपति कटला पर जानलेवा हमला किया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए। 

अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से नक्सलियों ने हमला किया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। श्री कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए थे। शादी समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। 

ये भी पढ़ें- Haryana Election 2024: हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, कर्णदेव काम्बोज कांग्रेस में हुए शामिल

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश