कासगंज : भारी बारिश के बीच ट्रैक्टर पर निकलीं डीएम, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती समस्याओं का लिया जायजा

गांव गंगागढ में डीएम ने देखी व्यवस्थाए, समस्या समाधान के दिए निर्देश

कासगंज : भारी बारिश के बीच ट्रैक्टर पर निकलीं डीएम, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती समस्याओं का लिया जायजा

कासगंज, अमृत विचार। बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्दशा हो रही है। जब डीएम को गांव के लोगों की शिकायत मिली, तो वे समस्या समाधान के लिए आगे आई और भारी बारिश के बीच ट्रैक्टर से सफर कर गांव का हाल जनाने पहुंच गई। गंगागढ में पहुंची डीएम ने तत्काल प्रभाव से समस्या समाधान के निर्देश विकास विभाग और पंचायत राज विभाग को दिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कहीं लापरवाही हुई तो संबंधित की जबाब देही तय होगी।

शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान डीएम मेधा रूपम को सोरों विकास खंड क्षेत्र के गांव गंगागढ की दुर्दशा से अवगत कराया। उन्होंने डीएम को बताया कि गांव में राह निकलना दूभर हो गया है। जगह जगह जलभराव है। इस पर डीएम स्वंय गांव का हाल जनाने के लिए निकल पड़ी। गांव पहुंचते ही उन्होंने अपनी सरकारी गाडी रुकवा कर ट्रैक्टर से निरीक्षण करने का निर्णय लिया। जिससे वे सही स्थिति जान सके। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि समस्या काफी बढ़ गई है। डीएम ने तत्काल जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि इस समस्या से स्थाई समाधान किया जाए।

बिजली घर भी पहुंची डीएम
डीएम मेधा रूपम ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का हाल भी जाना। वे भिटोना उपकेंद्र पहुंची। उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए विद्युत आपूर्ति व्यवस्थित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाए।

गांव रामपुर में भी बिगडे़ हालात
कासगंज विकास खंड क्षेत्र के गांव रामपुर में भी हालत बद से बदत्तर दिखाई दिए। यहां जलभराव हो गया। गांव की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पानी भर गया। मार्ग तालाब में तब्दील हो गया। वहां के ग्रामीणों में खासा आक्रोश दिखाई दिया है।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया