हरदोई: हत्यारोपी प्रधान पुत्र समेत दो गिरफ्तार, मनरेगा के पैसों के लिए किए गए हमले में घायल अधेड़ की हुई थी मौत

हरदोई: हत्यारोपी प्रधान पुत्र समेत दो गिरफ्तार, मनरेगा के पैसों के लिए किए गए हमले में घायल अधेड़ की हुई थी मौत

हरदोई। मनरेगा के पैसों के लिए घर में घुस कर किए गए हमलें में घायल अधेड़ की मौत को लेकर पुलिस के ऊपर हमलावरों का बचाव कराने के आरोप के चलते काफी बवाल हुआ था। जिस पर एसपी ने एसएचओ कासिमपुर रामलखन को लापरवाह मानते हुए उन्हे निलंबित कर दिया था। मामले में प्रधान, उसके पति और पुत्र समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने हत्यारोपी प्रधान पुत्र और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश की जा रही है।

बताते चलें कि कासिमपुर थाने के महमूदपुर धतिगड़ा में वहां के रतिराम और प्रधान गुड्डी के बीच मनरेगा के पैसों को ले कर गाली-गलौज हुआ और उसी बीच घर में घुस कर रतिराम के ऊपर हमला बोल कर उसे घायल कर दिया गया था, जिसकी 8 सितंबर को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

रतिराम की पत्नी शर्मा देवी और पत्र हेमनाथ ने पुलिस के ऊपर उसकी रिपोर्ट न दर्ज कर हमलावरों का बचाव करने का आरोप लगाया। रतिराम के शव को एसपी बंगले के सामने रख कर वहां प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद पुलिस ने प्रधान गुड्डी,उसके पति निरंजन व पुत्र शुभम के अलावा कौशल उर्फ मलिखे, जसवंत, रामजी व श्यामजी के खिलाफ केस दर्ज किया।

उधर एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले में एसएचओ कासिमपुर रामलखन की लापरवाही मानते हुए उन्हे  निलंबित कर दिया था। उसके बाद से पुलिस नामज़द किए गए हमलावरों की तलाश में जुटी थी,उसने प्रधान पुत्र शुभम व उसके दोस्त शुभम को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से लोहे का पाइप और लाठी बरामद की है।

यह भी पढ़ें:-IAS-IPS Transfer: गृह मंत्रालय ने 33 आईएएस और 45 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

 

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया