लखीमपुर खीरी: तो लिफ्ट देने वाले युवक के इशारे पर हुई थी नेपाली नागरिक से पौने तीन लाख की लूट...

लिफ्ट देने वाले बाइक चालक समेत दो लोगों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी: तो लिफ्ट देने वाले युवक के इशारे पर हुई थी नेपाली नागरिक से पौने तीन लाख की लूट...

बेलरायां, अमृत विचार। कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंगानगर के पास नेपाली नागरिक से नेपाली मुद्रा के पौने तीन लाख रुपये की लूट का खुलासा भले ही पुलिस अभी नहीं कर पाई हो, लेकिन दर्ज एफआईआर ने पुलिस की खुलासे की दिशा में राह काफी आसान कर दी है। नेपाली नागरिक ने लिफ्ट देने वाले बाइक चालक की संलिप्तता बताते हुए उसे नामजद कर दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

बता दें कि बुधवार को पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के जिला कैलाली के थाना सुखड के गांव शीतलपुर निवासी टीकाराम बटाला बाइक से कस्बा तिकुनिया आया था और दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक से पौने तीन लाख नेपाली करेंसी लेकर अपने घर वापस जा रहा था। बनवीरपुर-दीपनगर में गांव गंगानगर गुरुद्वारे के पास पहले से बाइक के साथ खड़े दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा लगाकर नकदी व उसका मोबाइल लूट ले गए थे। कोतवाली तिकुनिया पुलिस ने नेपाली नागरिक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है, जिसमें उसने कहा है कि वह अपने घर (नेपाल) से रिश्तेदार द्वारा भेजे गए रुपये लेने तिकुनिया जा रहा था। मोहना नदी के दीपनगर घाट पहुंचा और वहां मौजूद दीपनगर निवासी मंजीत सिंह से उसने तिकुनिया पहुंचने के लिए मदद मांगी। मंजीत सिंह उसे तिकुनिया लाया। उन्होंने दुकान स्वामी से पौने तीन लाख रुपये लिए और बाजार में खरीदारी करने के बाद मंजीत के साथ ही वापस दीपनगर घाट जा रहा था। गंगानगर के निकट पहले से बाइक लेकर खड़े दो बदमाशों ने मंजीत सिंह के साथ मिलकर उसे तमंचा दिखाकर रुपये लूट लिए और तीनों भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित टीकाराम बटाला की तहरीर के आधार पर मंजीत सिंह व दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया