देहरादून: परिवहन विभाग ने CNG बसों के संचालन के लिए कसी कमर, 70 बसें जल्द उतरेंगी सड़क पर

देहरादून: परिवहन विभाग ने CNG बसों के संचालन के लिए कसी कमर, 70 बसें जल्द उतरेंगी सड़क पर

देहरादून, अमृत विचार। परिवहन निगम जल्द ही दिल्ली के लिए 70 सीएनजी बसें संचालित करने जा रहा है। इसके लिए निगम ने निविदा जारी कर दी है। दिल्ली में बीएस-4 वाहनों का प्रवेश अक्तूबर से बंद होने जा रहा है, जिसके उपाय के तौर पर ये निर्णय लिया गया है।

परिवहन निगम के पास बड़ी संख्या में बीएस-4 बसें हैं। चूंकि दिल्ली में इनका प्रवेश बंद हो जाएगा, इसलिए दिल्ली की सेवा प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए ही निगम ने 150 बसें खरीदी थीं, जो कि अगले महीने से मिलनी शुरू हो जाएंगी। अब 70 सीएनजी बसें भी चलाने की योजना बनाई गई है, जिसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। 

18 सितंबर तक टेंडर डाला जा सकता है। अनुबंध की अवधि छह वर्ष होगी, जिसे बाद में एक वर्ष बढ़ाया जा सकेगा। निगम 5.20 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी उपलब्ध कराएगा। निगम के सभी खर्च निकालने के बाद बस संचालन से हुए लाभ में से बस मालिक को 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर सभी खर्च निकालने के बाद हानि होती है तो उसे भी बस मालिक से साझा किया जाएगा।

देहरादून-दिल्ली 13, हरिद्वार-दिल्ली 07, ऋषिकेश-दिल्ली 06, कोटद्वार-दिल्ली 01, रुड़की-दिल्ली 10, हल्द्वानी-दिल्ली 12, रामनगर-दिल्ली 05, रुद्रपुर-दिल्ली 07,काशीपुर-दिल्ली 05, टनकपुर-दिल्ली 04

ताजा समाचार

Kanpur: पिता वार्ड ब्वॉय, बेटे गगन को यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में मिला पांचवां स्थान; मेधावी बोला- अधिकारी बनकर समाज के लिए कार्य करूंगा
CSK से ऑक्शन हुई बड़ी गलती ?, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मानी हार
Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
कानपुर में महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में ससुरालीजन: डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज प्रताड़ना का आरोप 
कानपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को दिया तीन तलाक: पीड़िता बोली- अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख
लखीमपुर पहुंचे सीएम योगी, मोटरबोट पर बैठकर शारदा नदी का किया निरीक्षण