बरेली: थोक में सब्जियों के दामों में गिरावट, फुटकर व्यापारी कमा रहे मुनाफा

अमृत विचार, बरेली। आलू, टमाटर, प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों को परेशान कर रखा है। फुटकर कारोबारियों पर किसी भी तरह का नियंत्रण न होने से इन दिनों तमाम सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं। थोक मंडी से सब्जियों के मूल्य की तुलना की जाए तो फुटकर में सब्जियों के दाम काफी बढ़े …

अमृत विचार, बरेली। आलू, टमाटर, प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों को परेशान कर रखा है। फुटकर कारोबारियों पर किसी भी तरह का नियंत्रण न होने से इन दिनों तमाम सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं। थोक मंडी से सब्जियों के मूल्य की तुलना की जाए तो फुटकर में सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए हैं। त्योहारी सीजन में महंगी सब्जियों ने भोजन की थाली का स्वाद खराब कर दिया है।

पिछले कुछ समय से टमाटर महंगा बिक रहा है। थोक मंडी में इसके दाम जहां 35 से 40 रुपये हैं, तो फुटकर विक्रेता 60 से 70 रुपए किलो बेच रहे हैं। थोक में आलू का दाम पिछले दिनों दो रुपए किलो तक घट गया है, लेकिन फुटकर बाजार में अभी कोई असर नहीं पड़ा है। डेलापीर सब्जी मंडी व्यापारी मोहम्मद युसूफ ने बताया कि रेट भले ही कम हों, लेकिन अधिकतर फुटकर कारोबारी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसा कर रहे हैं।

मंडी परिषद का नहीं फुटकर व्यापारियों पर नियंत्रण
फुटकर में सब्जी का मनमाना दाम लिए जाने के मामले में मंडी परिषद ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए है। इसके पीछे की वजह बताते हुए मंडी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि जब से मंडी शुल्क खत्म हुआ है तब से फुटकर बाजार में उनका नियंत्रण खत्म हो गया है।

सब्जी थोक में बाजार में
परवल 30 से 40 60 से 70
भिंडी 40 से 50 60 से 70
लौकी 20 से 25 30 से 40
टमाटर 35 से 40 60 से 70
प्याज 25 से 30 40 से 50
फूल गोभी 20 से 30 40 से 50

बाजारों में सब्जियों दाम रुपये में दिए गए हैं।