शराब के मामले में छापेमारी करने गई पुलिस दल पर हमला, दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल

शराब के मामले में छापेमारी करने गई पुलिस दल पर हमला, दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल

डेहरी आन सोन। बिहार में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में पिकअप से शराब की बड़ी खेप उतरने की सूचना का सत्यापन के दौरान पुलिस बल पर किए गए हमले में दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

थानाध्यक्ष ललन कुमार ने मंगलवार को यहां बताया कि गश्ती के दौरान आठ सितंबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि कोरैशी मोहल्ले में पिकअप वैन से शराब की बड़ी खेप आजाद कोरैशी के घर के पास उतारी जा रही है। सूचना के सत्यापन करने गई पुलिस को जब ऐसा कुछ नहीं दिखा तो लौटने लगी। इसी दौरान 50 - 55 की संख्या में लोग लाठी -डंडे, तलवार लेकर पुलिस को गाली गलौज करने लगे। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई असर न होते देख कम संख्या में पुलिस बल किसी तरह अपनी गाड़ी की ओर जाने लगे। तभी लोगों ने ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हमले में पुलिस अवर निरीक्षक सरयू प्रसाद सिंह का सर फट गया। वहीं, पुअनि अविनाश कुमार सहित कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। पुलिस कर्मी किसी तरह जान एवं हथियार बचाकर वापस लौटे।

हमले में कुमार ने बताया कि मामले में आजाद कोरैशी सहित नौ नामजद और 40 - 45 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रथमिकी दर्ज किया है। मामले में मंगलवार को की गई छापेमारी में रजाक कोरैशी, मो. सोनू, मो .भूरा अली, मो. अजीब, मो अयूब और माजिद अली को गिरफ्तार किया गया है। इसमें रजाक के अलावा अन्य लोग उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। गिरफ्तार किए लोगों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने राहुल का किया समर्थन, कहा- जो लोग "400 पार" का दावा करते थे, वे 240 पर सिमट गए

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश