हरदोई: 'दम लगा के हईशा', धक्कामार यूपी पुलिस! 

सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है बेनीगंज पुलिस की धक्कामार गाड़ी का वीडियो

हरदोई: 'दम लगा के हईशा', धक्कामार यूपी पुलिस! 

हरदोई, अमृत विचार। पुलिस की गाड़ी में लगाया जा रहा धक्का सबसे तेज़ होने का दावा करने वाली यूपी पुलिस को फिर गच्चा दे गया। मामला बेनीगंज कोतवाली का है। दरअसल थाने के एसएचओ को धरना-प्रदर्शन में जाना था, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद उनकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो दम लगा के हईशा कहते हुए धक्का लगाया जाने लगा। इस बीच किसी ने उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सबसे आगे सबसे तेज होने का दावा करने वाली यूपी पुलिस का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

अभी पचदेवरा पुलिस की गाड़ी का धक्कामार वीडियो वायरल हो चुका है, इसके बाद अब बेनीगंज पुलिस ने भी उसी तरह की धक्कामार में अपना नाम जोड़ दिया। बात बेनीगंज कोतवाली के अंदर की है। बता दें कि इसी थाना क्षेत्र के झरोइया गांव में धरना-प्रदर्शन हो रहा था। एसएचओ को वहां अपनी टीम के साथ पहुंचना था। सबके सब अलर्ट हो कर गाड़ी पर बैठ तो गए, लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। फिर क्या था सब नीचे उतरे और कोतवाली के अंदर ही दम लगा के हईशा शुरु हो गया। कभी आगे से और फिर पीछे से धक्का लगाया गया, लेकिन यूपी पुलिस की गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। इस दौरान किसी ने गाड़ी में धक्का लगाते हुए का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो तरह-तरह के कमेंट के साथ बड़ी तेज़ी से ट्रोल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:- गोंडा: इटियाथोक में डायरिया का कहर, एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत, 6 की हालत गंभीर

ताजा समाचार

जो बाइडन ने की कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा
बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली