बरेली सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 12 घायल, एक की मौत

बरेली सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 12 घायल, एक की मौत

मीरगंज, बरेली, अमृत विचार। मीरगंज इलाके में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गये हैं। जबकि एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है।

दरअसल, सिधौली चौराहा स्थित एक रिसॉर्ट के पास नेशनल हाईवे पर आनंद बिहार ( दिल्ली) से लखीमपुर खीरी जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जब यह हादसा हुआ, उस दौरान बस में 50 से 60 यात्री मौजूद थे, उनमें से कई लोग सो रहे थे। जिससे उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला। इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हुये हैं, जबकि एक युवक की मौत हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: सीतापुर में पलटा इथेनॉल टैंकर, 5 किमी के दायरे में रहने वालों को किया गया अलर्ट

ताजा समाचार

कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध