हल्द्वानी: एसएसपी की निगरानी में होगी गंभीर अपराधों की जांच

हल्द्वानी: एसएसपी की निगरानी में होगी गंभीर अपराधों की जांच

हल्द्वानी, अमृत विचार। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिसिंग और सख्त कर दी है। साथ ही फैसला लिया है कि महिला अपराध समेत छह से अधिक गंभीर अपराधों की जांच एसएसपी की निगरानी में होगी। इसके लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश के साथ एक प्रारूप भी भेज दिया गया है। 
 लगभग एक माह से अपराध तेजी से बढ़े हैं और खासतौर पर महिला अपराध।

अपराध पर काबू करने के लिए एसएसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए हैं। साथ ही दो विकल्पों वाला एक प्रारूप पत्र जारी किया है। यह प्रारूप थानाध्यक्षों को भरकर एसएसपी को भेजने होंगे। प्रारूप के पहले विकल्प में मुकदमा दर्ज होने से पहले और दूसरे विकल्प में मुकदमा दर्ज होने के बाद की स्थिति स्पष्ट करनी होगी। पहले विकल्प में छह और दूसरे में दिए गए नौ बिंदुओं को भी भरना होगा।

हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाओं की सूचना प्रारूप के साथ एसएसपी को तुरंत पहुंचानी होगी। जिसके बाद एसएसपी की निगरानी में मामले की जांच शुरू होगी। 
 

दरअसल, यह देखने में आया है कि थाना और चौकी स्तर पर कई गंभीर मामलों को या तो दबाने की कोशिश की जाती है या फिर सूचना एसएसपी तक पहुंचाई ही नहीं जाती। इसी को लेकर अब एसएसपी ने सख्त रुख अपना लिया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि घटनाओं पर अंकुश लगाने व आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए जो संभव हो प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'