सोया रिफाइंड सस्ता: गेहूं महंगा, दालों में मिलाजुला रुख

सोया रिफाइंड सस्ता: गेहूं महंगा, दालों में मिलाजुला रुख

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों की गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में सोया रिफाइंड सस्ता हो गया जबकि आवक घटने से गेहूं के भाव चढ़ गए जबकि दालों में मिलाजुला रुख रहा।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का सितंबर वायदा सप्ताहांत पर 90 रिंगिट लुढ़ककर 3986 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह सितंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.35 सेंट की गिरावट लेकर 41.02 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

सप्ताहांत पर सोया रिफाइंड में 110 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट को छोड़कर अन्य खाद्य तेलों में टिकाव रहा। इस दौरान सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले कारोबारी सप्ताह के स्तर पर टिके रहे।

सप्ताहांत पर सरसों तेल 13113 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 19413 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 12380 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 11904 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 8666 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 11066 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

दाल-दलहन : बीते सप्ताह दाल-दलहन बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान मसूर दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गई जबकि उड़द दाल 500 रुपये प्रति क्विंटल गिर गई। वहीं, चना, दाल चना, मूंग दाल और अरहर दाल के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे। सप्ताहांत पर चना 7200-7300, दाल चना 8200-8300, मसूर काली 7450-7550, मूंग दाल 10000-10100, उड़द दाल 11000-11100, अरहर दाल 10700-10800 रुपये प्रति क्विंटल रही।

अनाज : अनाज मंडी में मिश्रित रुझान रहा। इस दौरान गेहूं 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया। वहीं, चावल के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे। इस दौरान (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2700-2800 रुपये और चावल 2800-2900 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

चीनी-गुड़ : बीते सप्ताह मीठे के बाजार में टिकाव रहा। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव पिछले स्तर पर रहे। साप्ताहांत पर चीनी एस 3590-3690, चीनी एम. 4200-4300, मिल डिलीवरी 3470-3570 और गुड़ 4600-4700 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: ढाबे पर फायरिंग मामले में विधायक का भाई गिरफ्तार, पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद

 

ताजा समाचार

लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''
पुनर्वास विवि: पीएचडी कोर्स वर्क हुआ शुरू, उच्च शिक्षा में शोध की महत्ता पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन            
Lucknow Education: नए सिरे से होंगे परिषदीय स्कूलों के एग्जाम, कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा कार्यक्रम में हुआ संशोधन
वाराणसी में लूट: अज्ञात बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारकर लूट ल‍िए गहने, मुंबई से लेकर लौट रहे थे गहने 
Lucknow: 40 अरब के पुनरीक्षित बजट से होगा शहर का विकास, कार्यकारिणी बैठक आज
बरेली कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, हाजिर होने का आदेश...7 तारीख को सुनवाई