Bahraich News: भेड़िया प्रभावित गांव में दौरा कर रहे सांसद, कहा- जल्द ही बेहतर परिणाम दिखेंगे

बोले-ग्रामीणों की जागरूकता और वन विभाग की सतर्कता से रुके हमले

Bahraich News: भेड़िया प्रभावित गांव में दौरा कर रहे सांसद, कहा- जल्द ही बेहतर परिणाम दिखेंगे

बहराइच, अमृत विचार। जिले के भेड़िया प्रभावित गांवों में बहराइच सांसद ने गांवों में भ्रमण किया। साथ ही लोगों को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीण भी लाठी डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जागरूकता और वन विभाग की सतर्कता से हमले रुके हैं।

जिले के महसी तहसील क्षेत्र में लगभग तीन दर्जन गांवों में आदमखोर भेड़िया हमला कर रहा है। सरकार की ओर से भेड़िया को पकड़ने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन बीते चार दिन से एक भी भेड़िया पकड़ा नहीं गया है। जबकि इन्हें मारने के लिए यूपी वन निगम के महाप्रबंधक की अगुवाई में 18 शूटर्स भी लगाए गए हैं। इसके बाद भी आदमखोर भेड़िया वन विभाग की गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं। 

हालांकि हमले भी बीते तीन दिनों से रुके हैं। इससे ग्रामीणों के साथ जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। ग्रामीणों की वन विभाग की प्रति नाराजगी और मानव वन्यजीव संघर्ष को देखते हुए सांसद डॉक्टर आनंद कुमार गोंड ने भी प्रभावित गांवों का दौरा शुरू किया है। शनिवार को उन्होंने कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से वार्ता की। 

इसके बाद सांसद ने कहा कि ग्रामीणों की जागरूकता और वन विभाग की सतर्कता से हमले रुके हैं। ग्रामीण भी लाठी लेकर समूह में निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और पीएससी के जवान भी सुरक्षा में लगे हैं। ऐसे में वन्य जीवों और ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए जल्द ही बेहतर परिणाम दिखेंगे।

ये भी पढ़ें- बहराइच: अब कैमरे से ट्रेस किए जाएंगे आदमखोर भेड़िये, हमले में 10 लोगों की जा चुकी है जान

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया