बरेली:पहले सुसाइड की एक्टिंग का वीडियो बनाया...फिर लड़के ने सच में फांसी लगाकर दी जान

लोगों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो देखा तो कमरे में लटकता मिला युवक का शव

बरेली:पहले सुसाइड की एक्टिंग का वीडियो बनाया...फिर लड़के ने सच में फांसी लगाकर दी जान

बरेली, अमृत विचार: एक युवक ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर युवक ने फांसी लगाने की एक्टिंग करते हुए एक वीडियो भी अपलोड किया था। इसके थोड़ी देर बाद ही उसने सच में फांसी लगाकर आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। गुरुवार को उसका शव कमरे से मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पूरा मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम धोरेरा माफी का बताया जा रहा है। यहां बल्लाकोड़ा निवासी महेंद्र पाल के 18 साल के बेटे तोता राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक धोरेरा माफी में कृष्ण कुमार के घर पर रह रहा था। पहले युवक ने आत्महत्या की एक्टिंग करते हुए एक वीडियो बनाया, जिसके साथ भावुक गाना जोड़ा। वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया और फिर सच में फांसी लगा ली। किसी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो देखा तो परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजनों ने कमरा खोलकर देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। जिस तरह सुसाइड की एक्टिंग का वीडियो पहले अपलोड किया गया उससे यही माना जा रहा है, कि उसने पहले एक्टिंग का वीडियो बनाया और फिर सच में फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

परिजन भी युवक के आत्मघाती कदम से हैरान
युवक कालोनी में ही रहकर कार वॉशिंग का कार्य करता था, कालोनी के लोगों की कार धोकर गुजारा करता था। उसके ममेरे भाई अर्जुन ने बताया कि घर में ऐसी कोई दिक्कत नहीं थी जिसके चलते उसे परेशान कहा जाए। उसके इस आत्मघाती कदम से पूरा परिवार ही सदमे में है। युवक की शादी भी फिलहाल नहीं हुई थी। 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें