बहराइच: अब कैमरे से ट्रेस किए जाएंगे आदमखोर भेड़िये, हमले में 10 लोगों की जा चुकी है जान

महाप्रबंधक ने 18 स्थानों पर लगवाया कैमरा, 18 शूटर भी तैनात

बहराइच: अब कैमरे से ट्रेस किए जाएंगे आदमखोर भेड़िये, हमले में 10 लोगों की जा चुकी है जान

बहराइच, अमृत विचार। महसी तहसील क्षेत्र में आतंक मचाए भेड़िया पकड़ में नहीं आ रहे हैं। इसको देखते हुए टीम को लीड कर रहे यूपी वन निगम के महा प्रबंधक द्वारा आईआर कैमरे लगवाए जा रहे हैं। 18 स्थानों पर लगे कैमरे से भेड़ियों पर नजर रखी जायेगी।

महसी तहसील क्षेत्र के 35 गांवों में भेड़िया का हमला हो रहा है। भेड़ियों के हमले में 10 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें एक महिला और नौ बच्चे शामिल हैं। भेड़िया को पकड़ने के लिए ड्रोन उड़ाया जा रहा है। इसके अलावा वन, पुलिस, पीएससी और जिला प्रशासन की टीम सुरक्षा में लगी है। लेकिन ड्रोन कैमरे में कैद भेड़िया पकड़ में नहीं आ रहे हैं।

ऐसे में शासन की ओर से भेजे गए स्पेशल टीम यूपी वन निगम के महाप्रबंधक संजय पाठक, सीसीएफ एचवी गिरी ने आईआर कैमरा (व्हाइट फ्लैश) के द्वारा भेड़िया पर निगरानी रखी जा जायेगी। इसके लिए तहसील क्षेत्र के पूरे गंगा प्रसाद, गरेठी गुरुदत्त सिंहपुरवा, कोलैला, सियारामपुरवा समेत 18 स्थानों पर लगेगी। अब कैमरों के द्वारा भेड़िया पर नजर रखते हुए शूट किया जायेगा।

महा प्रबंधक ने बताया कि 18 शूटर भेड़िया को शूट करने में लगे हैं। उधर शनिवार को ड्रोन में भेड़िया दिखे। लेकिन तापमान अधिक होने के चलते ड्रोन उड़ कर नीचे आ गए। जिसके चलते उन्हें पकड़ा नहीं जा सका गया।

ये भी पढ़ें- बहराइच: दंगल में अयोध्या के बाबा उमाशंकर ने प्रयागराज के शनि को दी पटखनी 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे