बाराबंकी: संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम बोले-बनीकोडर ब्लॉक से बहुत शिकायतें, कराएं निस्तारण

बाराबंकी: संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम बोले-बनीकोडर ब्लॉक से बहुत शिकायतें, कराएं निस्तारण

रामसनेहीघाट, बाराबंकी, अमृत विचार। तहसील रामसनेहीघाट के महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर आये फरियादियों की विभिन्न समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि सभी समस्याओं को शीघ्रता के साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में फरियादियों को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। 

उन्होंने बीडीओ बनीकोडर को निर्देश देते हुए कहा कि उनके ब्लॉक से बहुत शिकायतें आई हैं। सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराएं। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ताला गांव में टीकारण केंद्र का निरीक्षण किया, एएनएम और आशाबहू सहित लाभार्थियों से बातचीत की। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 77 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। राजस्व विभाग से संबंधित कुल 26 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। पुलिस विभाग से संबंधित 24 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 06 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से 06 प्रार्थना पत्र, अन्य समस्याओं के 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। चार शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस दौरान एसपी दिनेश सिंह, एसडीएम राम आसरे वर्मा, तहसीलदार महिमा मिश्रा, डीडीओ भूषण कुमार, पीडी मनीष कुमार, बीएसए संतोष देव पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा, डीपीओ डॉ. पल्लवी सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं नवाबगंज, फतेहपुर, हैदरगढ़, सिरौलीगौसपुर और रामनगर तहसील में भी संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। जिसमें पुलिस विभाग की ओर से एएसपी, सीओ के अलावा सभी तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Building Collapes in Lucknow: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 4 की मौंत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे