बदायूं: चोर लोडर पर चढ़ा ही रहे थे भैंस लेकिन खुल गई पोल...पहुंचे ग्रामीणों कर दी पिटाई

ग्रामीणों ने बिना सूचना के पहुंचे दो सिपाहियों पर लगाया भ्रमित करने का आरोप

बदायूं: चोर लोडर पर चढ़ा ही रहे थे भैंस लेकिन खुल गई पोल...पहुंचे ग्रामीणों कर दी पिटाई

उझानी, अमृत विचार। भैंस चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान हैं। भैंस चोरी करने आए दो चोरों को ग्रामीणों ने गांव पालका नगला के जंगल में पकड़ लिया और गुस्सा उतारा। दोनों की जमकर धुनाई कर दी। चोरों के लोडर वाहन को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन में आग लगाने की तैयारी कर रहे थे इससे पहले ही पुलिस पहुंच गई। जैसे-तैसे पुलिस ने ग्रामीणों से चोरों को बचाया और लोडर वाहन में बैठाया। ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। एसडीएम एसपी वर्मा और सीओ उझानी शक्ति सिंह मौके पर पहुंचे। हंगामा के चलते चार थानों की पुलिस के अलावा पीएसी को भी बुलाना पड़ा। पुलिस ने घायल चोरों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया। दो नामजद समेत पांच चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव संजरपुर बालजीत के मजरा पालका नगला निवासी योगेंद्र पाल की दो भैंसें घेर में बंधी थीं। रात लगभग तीन बजे चोर आए और उनकी दोनों भैंस खोल लीं और ले जाने लगे। एक भैंस चोरों से छूटकर भाग गई। आहट होने पर योगेंद्र पाल और ग्रामीण जाग गए। भैंसों की तलाश शुरू की। गांव के पास एक ट्यूबवैल पर गांव संजरपुर निवासी कर्रु ने अपनी फसल की सिंचाई करते समय टॉर्च मारकर देखा तो कुछ लोग लोडर वाहन पर भैंस चढ़ाते नजर आए। उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर योगेंद्र पाल और ग्रामीण वहां पहुंचे और चोरों की घेराबंदी करके दो चोरों को पकड़ लिया। उसके तीन साथी मौके से भाग गए। ग्रामीणों ने मौके से योगेंद्र की एक भैंस के अलावा एक और भैंस बरामद की। ग्रामीणों ने ईंटें और लाठी मारकर लोडर वाहन क्षतिग्रस्त किया। पकड़े गए दोनों चोरों की जमकर धुनाई लगा दी। लोडर वाहन में आग लगाने की तैयारी कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि कोतवाली के सिपाही भी चोरों से मिले हुए हैं। बिना सूचना के दो सिपाही मौके पर पहुंचे थे और ग्रामीणों को गुमराह कर रहे थे। ग्रामीणों को दूसरी दिशा में भेज दिया। ग्रामीणों ने हंगामा किया और सिपाहियों को वहां से भगा दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर और सीओ और चार थानों की पुलिस व पीएसी पहुंची। लगभग दो घंटों तक ग्रामीणों का हंगामा चलता रहा। एसडीएम और सीओ के सिपाहियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने चोर पुलिस को सौंप दिए। पकड़े गए चोरों ने अपना नाम बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के गांव सेंदाचापट निवासी लटूरी मौर्य और जसवीर मौर्य बताया। पुलिस ने दोनों का इलाज कराया। लोडर वाहन को कोतवाली में खड़ा कराया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पकड़े गए चोरों के साथियों की तलाश की जा रही है। सिपाहियों पर मिलीभगत के आरोपी की भी जांच की जाएगी।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे