Building Collapes in Lucknow: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 4 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Building Collapes in Lucknow: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 4 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

लखनऊ, अमृत विचार। सरोजनी नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को एक 3 मंजिला इमारत ढह गई है। करीब 8 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका। पुलिस फोर्स, दमकल कर्मी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। 20 से अधिक लोगों को मलबे से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

ती मंजिला इमारत

सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने के मामले में उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर ने बताया कि हादसे में घायल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हरमिलाप बिल्डिंग की है। जो 3 मंजिला है। बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल संचालक समेत दो गिरफ्तार

ताजा समाचार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान
शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल