Building Collapes in Lucknow: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 4 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
लखनऊ, अमृत विचार। सरोजनी नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को एक 3 मंजिला इमारत ढह गई है। करीब 8 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका। पुलिस फोर्स, दमकल कर्मी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। 20 से अधिक लोगों को मलबे से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।
लखनऊ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 7, 2024
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बिल्डिंग गिरने की सूचना
घटना में कई लोगों के दबे होने की आशंका
पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंची
बिल्डिंग में दवाई का होता था काम#BreakingNews #Lucknow #UttarPradesh pic.twitter.com/bzEV0uuTH8
लखनऊ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 7, 2024
ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
NDRF और SDRF की 2 टीमें रेस्क्यू में लगी, 6 घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया#BreakingNews #Lucknow #UttarPradesh #Video pic.twitter.com/U9dIL7Tl8Q
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
ट्रांसपोर्ट नगर हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 7, 2024
जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के दिए निर्देश @CMOfficeUP #Lucknow #Accident #UttarPradesh pic.twitter.com/jPTDv0Iqc6
सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने के मामले में उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर ने बताया कि हादसे में घायल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हरमिलाप बिल्डिंग की है। जो 3 मंजिला है। बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल संचालक समेत दो गिरफ्तार