Building Collapes in Lucknow: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 4 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Building Collapes in Lucknow: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 4 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

लखनऊ, अमृत विचार। सरोजनी नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को एक 3 मंजिला इमारत ढह गई है। करीब 8 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका। पुलिस फोर्स, दमकल कर्मी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। 20 से अधिक लोगों को मलबे से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

ती मंजिला इमारत

सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने के मामले में उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर ने बताया कि हादसे में घायल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हरमिलाप बिल्डिंग की है। जो 3 मंजिला है। बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल संचालक समेत दो गिरफ्तार