हल्द्वानी: सम्मोहन गिरोह फरार, 11वें दिन किया एक और शिकार

हल्द्वानी: सम्मोहन गिरोह फरार, 11वें दिन किया एक और शिकार

हल्द्वानी, अमृत विचार। महिला पुलिस कर्मी से लाखों के जेवर लेकर फरार सम्मोहन गिरोह पुलिस की पहुंच से दूर है। पहली घटना के 11 दिन बाद इस गिरोह ने महिला प्रोफेसर को लूटने की नाकाम कोशिश की। जिसके बाद पुलिस फिर सक्रिय हो गई है। 

पीलीकोठी मुखानी निवासी डॉ. गीता पंत ने महिला डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं। डॉ.गीता के मुताबिक शुक्रवार को वह बसंत बिहार मुखानी स्थित अपने मायके जा रही थीं। वह मुखानी चौराहा के पास स्थित एक निजी अस्पताल के पहुंची तभी एक नाबालिग उनसे रुद्रपुर का रास्ता पूछने पहुंच गया।

दोनों अभी बात कर रहे थे कि तभी एक महिला-पुरुष और पहुंच गए। पुरुष ने अपनी जेब से 100 का नोट निकाल कर उनके चेहरे पर घुमाया और सम्मोहित कर दिया। इसके बाद गीता सम्मोहन गिरोह के कहने पर क्रियाशाला रोड की चल दीं। उन्हें कुछ पल बाद ही एहसास हो गया कि आरोपी ठग हैं। वह आनन-फानन में वापस मुड़ीं और घर की ओर चल दीं। जिसके बाद आरोपी भी मौके से फरार हो गए।

जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता लगा कि यह वही गैंग है, जिसने 11 दिन पहले बिठौरिया नंबर एक निवासी आनंदी सती को एसडीएम कोर्ट के सामने सम्मोहित कर करीब साढ़े पांच लाख रुपये के जेवर लूट लिए थे। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस टीम को गिरोह के पीछे लगा दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'