हरदोई: जेलर निलंबित, डीआईजी को सौंपी गई जेल अधीक्षक की जांच, जानें मामला

जेल से बाहर निकाले गए कैदी जयहिंद के भागने पर हुआ रिएक्शन

 हरदोई: जेलर निलंबित, डीआईजी को सौंपी गई जेल अधीक्षक की जांच, जानें मामला

हरदोई। जिला कारागार से पुताई के लिए जेल से बाहर निकाला गया कैदी चकमा दे कर भाग निकला। उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। इस मामले में डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने जेलर विजय कुमार राय को निलंबित करते हुए डीआईजी को जेल अधीक्षक सतीश चन्द्र त्रिपाठी की जांच सौंपी है। हालांकि सेंट्रल जेल प्रयागराज के वरिष्ठ जेल अधीक्षक जेल वार्डेन भोलाराम यादव और गौतम वर्मा के खिलाफ पहले ही निलबंन की कार्रवाई कर चुके है।

बताते चले कि धारा 380/411 में 6 मई 2024 से जेल में बंद जयहिंद पुत्र संत कुमार निवासी चपरा पूर्वी थाना धनकटा ज़िला संतकबीर नगर को 3 सितंबर को जेल लाइन के आवासों की पुताई करने के लिए जेल वार्डेन भोलाराम यादव व गौतम वर्मा की निगरानी में जेल से बाहर निकाला गया था, उसी बीच कैदी जयहिंद चकमा दे कर भाग निकला। इस मामले में पुलिस ने जेल अधीक्षक सतीश चन्द्र त्रिपाठी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया। उसकी जांच एसआई हरिनाथ को सौंपी गई है।

उधर सेंट्रल जेल प्रयागराज के वरिष्ठ अधीक्षक ने जेल वार्डेन भोलाराम यादव व गौतम वर्मा के खिलाफ निलबंन की कार्रवाई की थी, उसके बाद शुक्रवार को डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने जेलर विजय कुमार राय को निलंबित करते हुए पूरे मामले में जेल अधीक्षक सतीश चन्द्र त्रिपाठी की भूमिका की जांच डीआईजी को सौंपी है।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे से इस्तीफा, लिखा यह भावुक संदेश

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश