Kanpur: रेलवे ट्रैक पर गिरा था...अफसरों ने किया ट्रैक का निरीक्षण, घटनास्थल के पास सावधानी के साथ गुजारी जा रहीं ट्रेनें

Kanpur: रेलवे ट्रैक पर गिरा था...अफसरों ने किया ट्रैक का निरीक्षण, घटनास्थल के पास सावधानी के साथ गुजारी जा रहीं ट्रेनें

कानपुर, अमृत विचार। झांसी रूट पर गुजैनी पुल से करीब 30 फुट ऊंचाई से लाइन पर गिरे ट्रक से क्षतिग्रस्त ओएचई लाइन गुरुवार देर रात तक दुरुस्त कर दी गई थी। शुक्रवार को रेलवे के विशेषज्ञों ने हादसे वाली जगह का जायजा लिया तो अप लाइन भी पूरी तरह दुरुस्त मिली। लेकिन अभी कॉशन लेकर ट्रेनों को निकाला जा रहा है। टीम ने झांसी की ओर से आने वाली डाउन लाइन को भी देखा। अधिकारियों व विशेषज्ञों ने ट्रक और रेलिंग गिरने से ट्रैक पर किसी तरह की तकनीकी दिक्कत न आई हो, इस पर निरीक्षण किया। 

गुरुवार शाम करीब सात बजे बर्रा से पनकी की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक गुजैनी पुल की रेलिंग तोड़कर करीब 30 फुट की ऊंचाई से कानपुर-झांसी रूट पर अप लाइन पर गिर गया था। हादसे में करीब 600 मीटर ओएचई लाइन टूट गई थी। हादसे के बाद अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया था, जबकि डाउन लाइन पर एक घंटे बाद ट्रेनें कॉशन पर गुजरने लगी थी। पुलिस, आरपीएफ और रेलवे के अधिकारियों व स्टाफ ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चालू कराया था। 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार गुरुवार देर रात करीब 12 बजे के बाद ओएचई लाइन ठीक होने के बाद ट्रैक का निरीक्षण किया गया। सब कुछ ठीक मिलने पर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 20 किमी की गति से रवाना की गई। ट्रक अप लाइन और पुल की रेलिंग डाउन लाइन पर गिरी थी, इसलिए रेलवे अधिकारियों व विशेषज्ञों ने शुक्रवार दोपहर ट्रैक का एकबार फिर निरीक्षण किया। 

निरीक्षण में कानपुर व झांसी की टीमें रहीं। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि ट्रैक तो गुरुवार रात को ही ठीक कर दिया गया था, पर रेलवे का निरीक्षण जारी रहेगा। बता दें कि इसी घटनास्थल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर 16 अगस्त की रात करीब ढाई बजे वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस बेपटरी हो गई थी।

यह भी पढ़ें- Unnao: अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान; लोग बोले- पुलिस अक्सर घर पर देती थी दस्तक, भयभीत होकर की खुदकुशी

 

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया